जून में बनाएं लद्दाख घूमने का प्लान, IRCTC के इस पैकेज को आज ही करें बुक

Medha Chawla

May 28, 2024

​जन्नत का एहसास कराता है लद्दाख

लद्दाख धरती पर जन्नत का एहसास दिलानी वाली एक शानदार जगह है।

Credit: Canva

Kashmir IRCTC Package

​देशभर से आते हैं टूरिस्ट

पूरे देश से पर्यटक हर साल लद्दाख घूमने के लिए आते हैं।

Credit: Canva

IRCTC Kerala Package

​IRCTC भी लद्दाख के लिए लाता है पैकेज

आईआरसीटीसी भी लद्दाख को लेकर हर महीने अलग-अलग पैकेज निकालता रहता है।

Credit: Canva

जीरा पानी के फायदे

​मुंबई से लद्दाख का IRCTC पैकेज

आईआरसीटीसी मुंबई से लद्दाख का एक खास टूर पैकेज लेकर आया है।

Credit: Canva

​ 10 जून को मुंबई से शुरू होगा पैकेज

Credit: Canva

​हफ्तेभर का है पैकेज

मुंबई से लद्दाख का ये पैकेज 6 रात और 7 दिन का है।

Credit: Canva

​लद्दाख में घूम सकेंगे ये जगह

इस पैकेज में आप शाम वैली, लेह, नुब्रा, तुरतुक, थांग जीरो प्वाइंट, पैंगोंग को देख पाएंगे।

Credit: Canva

​ट्रैवलिंग मोड

मुंबई से लेह तक और लेह से मुंबई आना-जाना फ्लाइट से होगा।

Credit: Canva

​लेह से आगे का सफर

लेह के आगे आप एसी या नॉन एसी वाहन से पूरे पैकेज में घूम पाएंगे।

Credit: Canva

​रहने की व्यवस्था

इस पैकेज में आप टेंट और कैंप जैसी जगहों में रहेंगे। साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर हर गाड़ी में रखा होगा।

Credit: Canva

​मील प्लान

इस पैकेज के मील प्लान में आपको लंच, ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा।

Credit: Canva

​पैकेज की कीमत

इस पैकेज को अकेले बुक करने पर 64,500, डबल शेयरिंग के लिए 59,500 और ट्रिपल शेयरिंग में 58,900 रुपए खर्च होंगे।

Credit: Canva

​बच्चों के लिए पैकेज की प्राइस

5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए 42,000 से 52,600 रुपए तक आएगा। ये बच्चे की उम्र और बेड लेने या नहीं लेने पर तय करेगा।

Credit: Canva

​पैकेज को इन 2 तरीकों से करें बुक

इस पैकेज को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन से बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जून के महीने में घूमने के लिए ये जगह हैं सबसे खास, वीकेंड या हॉलिडे पर बनाएं प्लान

ऐसी और स्टोरीज देखें