अपनी मां के लिए Mother's Day बनाएं खास, फटाफट बुक कर लें ये IRCTC के टूर पैकेज

Srishti

May 10, 2024

​अमृतसर​

आप अपनी मां को अमृतसर का स्वर्ण मंदिर भी दिखा सकते हैं। आईआरसीटीसी का ये पैकेज (WMR162) 5 दिन, 4 रात का है। इस पैकेज में आपको दो लोगों को 16000 रुपये खर्च करने होंगे।

Credit: canva

Mother's Day Wishes

​अंडमान​

अगर आप मदर्स डे पर अपनी मम्मी को इंटरनेशल ट्रिप गिफ्ट करना चाहते हैं तो अंडमान का प्लान बना सकते हैं। आईआरसीटीसी का एक नया पैकेज (EHH97) 5 दिन और 4 रात का है, जिसके लिए आपको अपनी जेब से महज 20570 रुपये देने होंगे।

Credit: canva

Juice For High Cholesterol

​सिक्किम​

आईआरसीटीसी के सिक्किम वाले इस पैकेज (EHH122) में आप अपनी मां के साथ गंगटोक की सैर कर सकते हैं। ये पैकेज 6 दिन और 5 रात का है, जिसके लिए आपको 19200 रुपये देने होंगे।

Credit: canva

​चारधाम​

मां को चार धाम की यात्रा पर ले जाना तो हर किसी का सपना होता है और आईआरसीटीसी अपने नए पैकेज (NDH24) में इस सपने को पूरा कर रहा है। चारधाम का पैकेज 12 दिन, 11 रात का है, जिसके लिए आपको 57000 रुपये खर्च करने होंगे।

Credit: canva

​कश्मीर​

आईआरसीटीसी के इस पैकेज (SHA11) से आप अपनी मां के साथ कश्मीर की सैर कर सकते हैं। ये पैकेज 6 दिन और 5 रात के लिए है। इस पैकेज का लुफ्त उठाने के लिए आपको 51300 रुपये देने होंगे।

Credit: canva

​शिरडी​

मदर्स डे पर आप अपनी मां को शिरडी के साई बाबा के दर्शन करवा सकते हैं। आईआरसीटीसी का ये पैकेज (SMR050) 4 दिन और 3 रात का है, जिसमें आपको दो लोगों के लिए 3600 रुपये देने होंगे।

Credit: canva

अक्षय तृतीया विशेज

​हरिद्वार​

आईआरसीटीसी के इस पैकेज (WAR015) में आप अपनी मां के साथ देवभूमि हरिद्वार- ऋषिकेश की यात्रा कर सकते हैं। ये पैकेज 5 दिन, 4 रात का है, जिसके लिए आपको 14300 रुपये देने होंगे।

Credit: canva

​माता वैष्णो देवी​

इस मदर्स डे पर आप अपनी मां को माता के दरबार घूमा सकती हैं। जी हां, आईआरसीटीसी के इस पैकेज (WAR008) में आप माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकती हैं, वो भी सिर्फ 9800 रुपये में। ये पैकेज 6 दिन और 5 रात के लिए है।

Credit: canva

​ऊटी​

इस मदर्स डे अपनी मां को ऊटी की सैर कराना एकदम बेस्ट रहेगा। आईआरसीटीसी के इस पैकेज (SMR007) में आप महज 8400 रुपये देकर 5 दिन और 4 रातों के लिए ऊटी की सैर कर सकते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मई में उत्तराखंड की इन जगहों पर उमड़ती है सबसे ज्यादा भीड़, नजारों पर फिदा रहते हैं लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें