Jun 19, 2024
काफी इंडियंस घूमने के लिए अब थाईलैंड भी खूब जाते हैं। भारत से थाईलैंड की दूरी भी ज्यादा नहीं है।
Credit: Canva
हनीमून से लेकर हॉलिडे के लिए थाईलैंड देश से बाहर बेस्ट जगहों में से एक है। यहां घूमने के भी कई सारे ऑप्शंस मौजूद हैं।
Credit: Canva
जुलाई महीने को लेकर आईआरसीटीसी ने थाईलैंड के लिए एक खास पैकेज निकाला है, जो 3 रात और 4 दिन का है।
Credit: Canva
थाईलैंड के इस पैकेज का नाम Treasures of Thailand Ex - Hyderabad है।
Credit: Canva
पैकेज की शुरुआत 25 जुलाई को हैदराबाद से होगी। इस पैकेज में आप थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के साथ पटाया घूम पाएंगे।
Credit: Canva
पैकेज में ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा। नोक एयर की फ्लाइट से आप हैदराबाद से बैंकॉक ईकोनॉमी टिकट से आ-जा सकेंगे। 80 साल तक के यात्रियों को इस पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा।
Credit: Canva
थ्री स्टार होटल में रहने के साथ ही आपको इस पैकेज में 4 ब्रेकफास्ट, 4 लंच और 3 डिनर दिया जाएगा। लोकल टूर गाइड भी इस पैकेज में शामिल है।
Credit: Canva
अकेले बुक करने पर पैकेज की प्राइस 57,820 रुपए है। शेयरिंग पर दो और तीन लोगों के लिए प्राइस 49,450 रुपए रखी गई है। बच्चों के लिए पैकेज की कीमत 47,440 रुपए से 42,420 रुपए के बीच है।
Credit: Canva
पैकेज को ऑनलाइन बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा। वहीं ऑफलाइन बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी के दफ्तर जा सकते हैं।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स