Oct 31, 2024
घूमने-फिरने वालों के लिए आईआरसीटीसी बेहद खास पैकेज लेकर आया है जिसके तहत आपको कम बजट में एकसाथ 1-2 नहीं बल्की 3 टूरिस्ट डेस्टिनेशन घुमाया जाएगा।
Credit: Istock
बेस्ट ऑफ एशिया 3 इन 1 नाम से इस पैकेज को लॉन्च किया गया है जिसमें आपको बैंकॉक के अलावा मलेशिया और सिंगापुर घूमने का मौका मिल रहा है।
Credit: Istock
इस टूर पैकेज में फ्लाइट से आपको घुमाया जाएगा। 12 दिन और 11 रात का ये पैकेज है जिसके लिए आपको 9 नवम्बर 2024 को इंदौर से फ्लाइट लेनी होगी।
Credit: Istock
इंदौर से चैन्नई फिर बैंकॉक - कुआलालंपुर - सिंगापुर - चेन्नई और अंत में वापस इंदौर इस टूर पैकेज का रूट कुछ इस प्रकार तय किया गया है।
Credit: Istock
इस टूर पैकेज में रहने से लेकर खाने पीने तक का सारा खर्चा शामिल किया गया है। 3 स्टार होटल में आपके रुकने की व्यवस्था की गई है।
Credit: Istock
इस 3 इन 1 पैकेज का मजा अगर आप अकेले लेना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको 2,06,000 रुपये खर्च करने होंगे।
Credit: Istock
डबल शेयरिंग और ट्रिपल शेयरिंग के लिए आपको प्रति व्यक्ति 1,59,000 रुपए खर्च करने होंगे। 2 से 11 साल के बच्चों के लिए भी किराया 1,59,000 ही है।
Credit: Istock
इस टूर पैकेज के तहत किंग पैलेस, सफारी वर्ल्ड, रिवर क्रूज में आपको घुमाया जाएगा। इसके अलावा भी इस टूर पैकेज में तमाम टूरिस्ट डेस्टिनेशन कवर की गई हैं।
Credit: Istock
आईआरसीटीसी की वेबसाइट से पैकेज को बुक कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए 8287931721,9321901861, 9321901862 इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।
Credit: Istock
Thanks For Reading!