Dec 20, 2024

5 रात और 6 दिन राजस्थान में करो मजे, बेहद सस्ता है टूर पैकेज

prabhat sharma

आईआरसीटीसी पैकेज

आईआरसीटीसी ने बेहद कम बजट में आपके लिए राजस्थान का शाही टूर पैकेज लॉन्च किया है।

Credit: istock

इतने दिन का है टूर पैकेज

गोल्डन स्टैंड ऑफ राजस्थान नाम से 5 रात और 6 दिन के इस टूर पैकेज को लॉन्च किया गया है। इसका कोड SHA20 है।

Credit: istock

इस दिन से शुरू होगा टूर

19 जनवरी 2025 को काफिला हैदराबाद से निकलेगा। फ्लाइट के जरिए आपको हैदराबाद से उदयपुर लेकर जाया जाएगा।

Credit: istock

कई जगह घूमने का मौका

इस टूर पैकेज के तहत आपको उदयपुर, जैसलमेर और जोधपुर घूमने का मौका मिल रहा है।

Credit: istock

मील प्लान

ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर सब इस पैकेज में शामिल है। खाने-पीने की आपको बिल्कुल भी चिंता की जरूरत नहीं है।

Credit: istock

मिल रही हैं तमाम सुविधाएं

पूरे ट्रैवल के दौरान आईआरसीटीसी का टूर मैनेजर आपके साथ रहेगा। शानदार होटल में आपके ठहरने का इंतजाम भी कर दिया गया है।

Credit: istock

इतना होगा किराया

अगर आप सोलो ट्रैवल करना चाहते हैं तो आपको 46850 रुपए देने होंगे।

Credit: istock

बजट टूर पैकेज

डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति किराया 36300 वहीं ट्रिपल शेयरिंग में 35000 रुपए तय किया गया है।

Credit: istock

कैसे करें बुकिंग

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए 8287932229 इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: बेंगलुरु से सिर्फ 2 घंटे दूर है ये हिल स्टेशन, खूबसूरती देख बोल उठोगे वाह