Dec 20, 2024
आईआरसीटीसी ने बेहद कम बजट में आपके लिए राजस्थान का शाही टूर पैकेज लॉन्च किया है।
Credit: istock
गोल्डन स्टैंड ऑफ राजस्थान नाम से 5 रात और 6 दिन के इस टूर पैकेज को लॉन्च किया गया है। इसका कोड SHA20 है।
Credit: istock
19 जनवरी 2025 को काफिला हैदराबाद से निकलेगा। फ्लाइट के जरिए आपको हैदराबाद से उदयपुर लेकर जाया जाएगा।
Credit: istock
इस टूर पैकेज के तहत आपको उदयपुर, जैसलमेर और जोधपुर घूमने का मौका मिल रहा है।
Credit: istock
ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर सब इस पैकेज में शामिल है। खाने-पीने की आपको बिल्कुल भी चिंता की जरूरत नहीं है।
Credit: istock
पूरे ट्रैवल के दौरान आईआरसीटीसी का टूर मैनेजर आपके साथ रहेगा। शानदार होटल में आपके ठहरने का इंतजाम भी कर दिया गया है।
Credit: istock
अगर आप सोलो ट्रैवल करना चाहते हैं तो आपको 46850 रुपए देने होंगे।
Credit: istock
डबल शेयरिंग में प्रति व्यक्ति किराया 36300 वहीं ट्रिपल शेयरिंग में 35000 रुपए तय किया गया है।
Credit: istock
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप पैकेज की बुकिंग कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए 8287932229 इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More