May 18, 2024
देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश घूमने के लिए बेहद स्पेशल है।
Credit: Canva
आईआरसीटीसी ने उत्तर प्रदेश को लेकर एक स्पेशल एयर टूर पैकेज निकाला है।
Credit: Canva
आईआरसीटीसी का ये एयर टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का है।
Credit: Canva
ये स्पेशल पैकेज 24 मई को केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम से शुरू होगा।
Credit: Canva
ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट का रहेगा, जिसमें त्रिवेंद्रम से वाराणसी आना-जाना एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से होगा।
Credit: Canva
आईआरसीटीसी के इस स्पेशल एयर टूर पैकेज में आप अयोध्या, प्रयागराज और वाराणसी घूम सकेंगे।
Credit: Canva
मील प्लान की बात करें तो इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा।
Credit: Canva
पैकेज में आपको शेयरिंग बेसिस पर एसी गाड़ी से घुमाया जाएगा। आईआरसीटीसी टूर एस्कोर्ट सर्विस भी आपको इस पैकेज में मिलेगी।
Credit: Canva
इस पैकेज में कुल सीटों की संख्या 29 है। इस पैकेज में आप 1 रात अयोध्या और 3 रात वाराणसी में रहेंगे।
Credit: Canva
सिंगल बुक करने पर आपको 49,060 रुपए, डबल शेयरिंग में 37,940 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 36,700 रुपए खर्च करने होंगे।
Credit: Canva
इसके अलावा 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड लेने पर 35,340 रुपए, 5 साल से 11 साल तक के बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 32,870 रुपए और 2 साल से 4 साल तक के बच्चे के लिए बेड नहीं लेने पर 20,640 रुपए देने होंगे।
Credit: Canva
आप इस पैकेज को आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर खुद भी बुक कर सकते हैं।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स