Jun 20, 2024
राजस्थान में घूमने के लिए जयपुर एक शानदार जगह है। यहां आपको घूमने के कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे, लेकिन सबसे ज्यादा यहां किले और महल हैं। विदेशी टूरिस्ट आपको यहां काफी दिखाई देंगे।
Credit: Canva
चित्तौड़गढ़ किला देश के सबसे बड़े किलों में से एक है। ये किला 700 एकड़ में फैला हुआ है। चित्तौड़गढ़ किला पहले मेवाड़ की राजधानी था। दूर-दूर से टूरिस्ट इस किले को देखने के लिए यहां आते हैं।
Credit: Canva
राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन माउंट जुलाई में घूमने के लिए सबसे सुंदर जगहों में से एक है। मानसून के दौरान यहां आपको शानदार नजारे भी देखने को मिलते हैं।
Credit: Canva
राजस्थान में घूमने के लिए आप रणथंभौर नेशनल पार्क आ सकते हैं। बाघों को देखने के लिए ये पार्क भारत समेत दुनियाभर में फेमस है। यहां आप जीप सफारी से बाघों को देख सकते हैं।
Credit: Canva
झीलों के शहर के रूप में फेमस उदयपुर राजस्थान की सबसे सुंदर जगहों में से एक है। कपल्स को उदयपुर काफी पसंद आता है और जुलाई के महीने में ये जगह और भी सुंदर हो जाती है।
Credit: Canva
पुष्कर राजस्थान का एक पवित्र शहर है। पुष्कर अपने ब्रह्मा मंदिर और सालाना ऊंट मेले के लिए काफी फेमस है। देश का एकलौता ब्रह्मा मंदिर यहीं पर है। हिंदू श्रद्धालु यहां काफी संख्या में आते हैं।
Credit: Canva
गोल्डन सिटी के नाम से फेमस जैसलमेर पाकिस्तान सीमा के करीब है। यहां देखने के लिए सबसे फेमस जैसलमेर किला है, जिसे सोनार किला भी कहते हैं।
Credit: Canva
जोधपुर थार रेगिस्तान के किनारे पर स्थित है। सूर्य नगरी और नीली नगरी के नाम से फेमस जोधपुर में आपको बड़े-बड़े किले और महल देखने को मिलेंगे।
Credit: Canva
राजस्थान में घूमने के लिए आप जुलाई के महीने में बीकानेर का प्लान कर सकते हैं। बीकानेर में रेगिस्तानी सफारी भी काफी ज्यादा फेमस है। शॉपिंग करने वालों के लिए बीकानेर एक बेहतरीन जगह है।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स