जून में घूमने के लिए हिमाचल की ये जगह हैं सबसे अलग, जन्नत जैसे दिखेंगे नजारे

Medha Chawla

May 26, 2024

​कुल्लू

जून के महीने में आप हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में घूमने के लिए आ सकते हैं। कुल्लू मनानी के पास है, जिसके चलते काफी टूरिस्ट यहां आते हैं।

Credit: Canva

IRCTC Sri Lanka PKG

पालमपुर

हिमाचल प्रदेश का एक छोटा और सुंदर हिल स्टेशन पालमपुर जून के महीने में घूमने की सुंदर जगहों में से एक है। बच्चों को ये जगह काफी पसंद आती है।

Credit: Canva

IRCTC Arunachal Package

कसौली

कसौली हिमाचल प्रदेश का एक फेमस हिल स्टेशन है। कसौली अपने सनसेट प्वाइंट, क्राइस्ट चर्च और माल रोड के लिए काफी फेमस है।

Credit: Canva

Lychee Benefits

डलहौजी

जून में घूमने के लिए डलहौजी बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। डलहौजी प्राकृतिक सौंदर्य और शांति के लिए फेमस है। पर्यटकों को ये जगह काफी पसंद आती है।

Credit: Canva

​मैक्लोडगंज

मैक्लोडगंज हिमाचल प्रदेश का एक सुंदर हिल स्टेशन है। ट्रैकर्स को मैक्लोडगंज काफी पसंद आता है। यहां आपको कई सारे घूमने के ऑप्शंस मिलते हैं।

Credit: Canva

कुफरी

जून में आप घूमने के लिए कुफरी पहुंच सकते हैं। कुफरी को हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक माना जाता है।

Credit: Canva

​कसोल

जून के महीने में आप कसोल घूमने के लिए आ सकते हैं। कसोल में घूमने के लिए पार्वती नदी, तोश गांव, खीर गंगा तीर्थ घाटी, मणिकरण है।

Credit: Canva

खज्जियार

जून के महीने में आप घूमने के लिए खज्जियार पहुंच सकते हैं। खज्जियार हिमाचल प्रदेश का एक फेमस हिल स्टेशन है।

Credit: Canva

शिमला

शिमला हिमाचल में घूमने की सबसे खास जगहों में से एक है। जून की छुट्टियों में पर्यटक यहां घूमने के लिए खूब आते हैं।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कम बजट में घूमने के लिए ये हैं सस्ते देश, नजारे देखकर हो जाएगा प्यार

ऐसी और स्टोरीज देखें