महाराष्ट्र की ये जगह जून में घूमने के लिए हैं बेस्ट, आज ही ट्रैवल प्लान में करें शामिल

Medha Chawla

May 23, 2024

​माथेरान

माथेरान महाराष्ट्र का एक हिल स्टेशन है। इसे 'भारत का स्कॉटलैंड' के नाम से भी जाना जाता है। माथेरान अपने मनमोहक दृश्यों, सुहावने मौसम और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है।

Credit: Canva

June Best Honeymoon Places

​पंचगनी

पंचगनी महाराष्ट्र का एक फेमस हिल स्टेशन है, जो सहयाद्री पर्वत श्रृंखला के बीच में बसा है। खासतौर से पंचगनी ट्रेकिंग के लिए फेमस है। पंचगनी महाबलेश्वर से 20, पुणे से 108 और मुंबई से 250 किलोमीटर की दूरी पर है।

Credit: Canva

Tourist Places in Punjab

​महाबलेश्वर

महाबलेश्वर महाराष्ट्र का एक सुंदर सा हिल स्टेशन है। इसे 'पहाड़ों की रानी' के नाम से भी जाना जाता है। खासतौर से महाबलेश्वर अपनी हरी-भरी पहाड़ियों, झरनों और मंदिरों के लिए काफी फेमस है।

Credit: Canva

Loo Symptoms

​लोनावाला

महाराष्ट्र में घूमने के लिए लोनावाला एक फेमस हिल स्टेशन है। इस हिल स्टेशन को देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट यहां आते हैं। लोनावाल खासतौर से अपनी प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक किलों और गुफाओं को लेकर फेमस है।

Credit: Canva

​खंडाला

घूमने के लिए खंडाला भी बढ़िया जगह है। खंडाला खासतौर से शांत वातावरण, प्राकृतिक सुंदरता और झीलों के लिए जाना जाता है। यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।

Credit: Canva

​अलीबाग

महाराष्ट्र में आप घूमने के लिए अलीबाग का प्लान कर सकते हैं। यहां आप घूमने के लिए अलीबाग बीच, अलीबाग किला, नागांव बीच, काशिद बीच और रेवदांडा किला समेत कई जगह घूम सकते हैं।

Credit: Canva

​मुंबई

महाराष्ट्र में घूमने के लिए राजधानी मुंबई बेहद खास है। बिना मुंबई घूमें आपकी महाराष्ट्र यात्रा अधूरी है। यहां आपको घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह देखने को मिलेंगी। गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, हाजी अली दरगाह, एलीफैंटा केव्स, और जुहू बीच घूमने की खास जगह है।

Credit: Canva

​शिरडी

महाराष्ट्र में घूमने के लिए आप शिरडी जा सकते हैं। शिरडी की गिनती भारत के पवित्र शहरों में की जाती है यहां विदेशों से भी टूरिस्ट आते हैं। सांई मंदिर विश्व के सबसे अमिर मंदिरों में से एक है।

Credit: Canva

​भीमाशंकर

महाराष्ट में घूमने के लिए आप भीमाशंकर जा सकते हैं। ये एक हिल स्टेशन है, जो सह्याद्रि पर्वत श्रृंखला पर स्थित है। यहां देखने के लिए मंदिर, ऐतिहासिक स्थान, किले आदि हैं। यहां का भीमाशंकर मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देश में यहां हैं भगवान बुद्ध के तीर्थ स्थल, इन जगहों पर आपको भी मिलेगा अलौकिक अनुभव

ऐसी और स्टोरीज देखें