​जून में घूमने के लिए राजस्थान की ये जगह हैं सबसे खास, ट्रैवल प्लान में जरूर करें शामिल

Medha Chawla

May 29, 2024

​जयपुर

जयपुर राजस्थान की राजधानी होने के साथ राज्य के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है। आप यहां अंबर किला, जयगढ़ किला और नाहरगढ़ किला देख सकते हैं। इसके अलावा भी यहां कई सारे ऑप्शंस मौजूद हैं।

Credit: Canva

कम भीड़ वाले हिल स्टेशंस

​उदयपुर

झीलों के शहर के रूप में जाना जाने वाला उदयपुर राजस्थान की एक सुंदर जगह है। यहां आकर आपको सिटी पैलेस, जग मंदिर और जगदीश मंदिर भी जरूर देखना चाहिए।

Credit: Canva

IRCTC Northeast Package

​जैसलमेर

जैसलमेर अपने रेत के टीलों और सुंदर हवेलियों के लिए फेमस है। यहां आप ऊंट सफारी पर जा सकते हैं। साथ ही यहां आने पर जैसलमेर किले घूमने जरूर जाएं।

Credit: Canva

Protein Rich Foods

​पुष्कर

पुष्कर एक पवित्र शहर है। यहां आकर प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर की यात्रा कर सकते हैं, जो भगवान ब्रह्मा को समर्पित है। इसके अलावा पुष्कर झील भी काफी फेमस है।

Credit: Canva

​माउंट आबू

राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू घूमने के बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। खासतौर से माउंट आबू गर्मियों के दौरान घूमने के लिए एक बढ़िया जगह है। नक्की झील, अचलगढ़ किला और गुरु शिखर यहां घूमने की खास जगह है।

Credit: Canva

​नीमराना

राजस्थान में घूमने के लिए नीमराना भी एक बढ़िया जगह है। यहां सबसे फेमस नीमराना फोर्ट पैलेस है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से टूरिस्ट यहां आते हैं। इसके अलावा भी यहां घूमने के कई ऑप्शंस मौजूद हैं।

Credit: Canva

​जोधपुर

जोधपुर राजस्थान का एक नीला शहर है। यहां घूमने की खास जगहों में उम्मेद भवन पैलेस, मेहरानगढ़ किला, जसवन्त थड़ा, मंडोर गार्डन आदि है।

Credit: Canva

​बीकानेर

बीकानेर में आपको देखने के लिए हवेली, किले और महल मिलेंगे। यहां की फेमस जगहों में जूनागढ़ किला, लालगढ़ महल, गजनेर महल, करणी माता मंदिर है।

Credit: Canva

​चित्तौड़गढ़ किला

चित्तौड़गढ़ किला भारत का सबसे बड़ा किला है। ये यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी शामिल है। चित्तौड़गढ़ किले के अंदर भी कई महल हैं।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जून में घूमने के लिए Karnataka की ये जगह हैं सबसे बेस्ट, वाइफ संग बनाएं प्लान

ऐसी और स्टोरीज देखें