जून में घूमने के लिए कोलकाता की ये जगह हैं सबसे खास, दोस्तों संग जरूर बनाएं प्लान

Medha Chawla

Jun 11, 2024

​कोलकाता

घूमने के कोलकाता पूरे बंगाल में सबसे शानादर जगह है। विक्टोरिया मेमोरियल, ईडन गार्डन्स, दक्षिणेश्वर काली मंदिर, बेलूर मठ यहां की फेमस जगहों में से एक है।

Credit: Canva

IRCTC Kashmir Package

​हावड़ा ब्रिज

घूमने के लिए पश्चिम बंगाल आने वाले टूरिस्ट हावड़ा ब्रिज जरूर जाते हैं। हावड़ा ब्रिज हुगली नदी पर बना हुआ है।

Credit: Canva

Hill Stations Nearby Lucknow

​सुंदरबन नेशनल पार्क

पश्चिम बंगाल में घूमने के लिए आप सुंदरबन नेशनल पार्क जा सकते हैं। सुंदरबन नेशनल पार्क एक टाइगर रिजर्व और बायोस्फीयर रिजर्व भी है। यहां आपको रॉयल बंगाल टाइगर देखने को मिलेगा।

Credit: Canva

Weight Gain Foods

कालिम्पोंग

कालिम्पोंग बंगाल में घूमने की एक बढ़िया जगह है। कलिम्‍पोंग हिल स्टेशन समुद्र तल से 4,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां के शानदार नजारे आपको अपना दीवाना बना देंगे।

Credit: Canva

​दार्जिलिंग

बंगाल में घूमने के लिए आप दार्जिलिंग का प्लान कर सकते हैं। समुद्र तल से 2,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित दार्जिलिंग अपने चाय बागान और कंचनजंगा के शानदार नजारे के लिए फेमस है।

Credit: Canva

​सिलीगुड़ी

सिलीगुड़ी को 'गेटवे टू नॉर्थ ईस्ट इंडिया' भी कहा जाता है। सिलीगुड़ी हिमालय की तलहटी में महानंदा नदी और तीस्ता नदी के तट पर स्थित है। हनीमून के लिए भी ये जगह काफी खास है।

Credit: Canva

​दीघा

बंगाल में घूमने के लिए आप दीघा का प्लान कर सकते हैं। दीघा की कलकत्ता से दूरी 187 किलोमीटर है। न्यू दीघा बीच, उदयपुर बीच, शंकरपुर बीच, तलसारी बीच, अमरावती पार्क यहां की फेमस जगह है।

Credit: Canva

​हल्दिया

हल्दिया में घूमने-फिरने और देखने के लिए बहुत सी जगह मौजूद हैं। यहां आने पर आपको ऐतिहासिक स्थल, समुद्री तट और प्राचीन स्थल देखने को मिलेंगे।

Credit: Canva

​बैरकपुर

बंगाल की राजधानी से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बैरकपुर घूमने के लिए बेहद खास जगह है। कोलकाता आने वाला टूरिस्ट यहां जरूर आता है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देश के इस हिल स्टेशन को कहते हैं मिनी कश्मीर, जरूर बनाएं घूमने का प्लान

ऐसी और स्टोरीज देखें