Dec 16, 2023

करीना के लाल को खूब पसंद है ये होलिडे डेस्टिनेशन, लाखों खर्च कर परिवार संग जाते हैं घूमने

अवनि बागरोला

करीना संग उनके बेटे तैमूर को भी घूमने फिरने और एक्सप्लोर करने का खूब शौक है।

Credit: Instagram/Canva

हर साल करीना परिवार संग देश विदेश की ट्रिप्स पर जाया करतीं हैं।

Credit: Instagram/Canva

ऐसे में करीना, तैमूर और सैफ की सबसे पसंद होलिडे डेस्टिनेशन स्विट्जरलैंड है।

Credit: Instagram/Canva

परिवार संग न्यू ईयर और क्रिसमस की छुट्टियां मनाने करीना को ये जन्नत खूब भाती है।

Credit: Instagram/Canva

स्विट्जरलैंड में पटौदियों को गस्ताद स्विस एल्प्स सबसे ज्यादा पसंद है।

Credit: Instagram/Canva

सर्दियों के हिसाब से स्विट्जरलैंड बहुत ही बेहतरीन इंटरनेशनल डेस्टिनेशन है।

Credit: Instagram/Canva

यहां आकर आप स्किइंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

Credit: Instagram/Canva

ट्रेकिंग, हाइकिंग भी बढ़िया ऑप्शन है, हालांकि यहां आपको अच्छा बजट लेकर जाना होगा।

Credit: Instagram/Canva

बर्फ से ढकी पहाड़ियों मे क्रिसमस लाइट्स देखने के लिए स्विस एल्पस का गस्ताद बेस्ट है।

Credit: Instagram/Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मनाली के आसपास घूमने की ये हैं सुंदर Offbeat डेस्टिनेशन, स्वर्ग जैसे दिखेंगे नजारे

ऐसी और स्टोरीज देखें