Sep 19, 2024

लखनऊ से बस 3 घंटे की दूरी पर बसा है स्वर्ग, जहां पहुंचकर मुंह से निकल जाएगा वाह

prabhat sharma

प्रकृति के करीब रहने की है इच्छा

शहर की चिल्लम-चिल्ली से दूर अगर कुछ वक्त आप शांति और सुकून से बिताना चाह रहे हैं, तो एक शानदार जगह है जहां आप खुदको प्रकृति के बेहद करीब पाकर आराम कर सकते हैं।

Credit: canva

लखनऊ के पास बसी है जन्नत

वन्यजीवों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए फेमस कर्तानियाघाट क्षेत्र लखनऊ के पास स्थित है। यहां पर मौजूद हरियाली, नदियां और खूबसूरत वादियां आपका मन मोह लेंगी।

Credit: canva

शांति पाने की उत्तम जगह है कर्तानियाघाट

ये स्वर्ग जैसी जगह कम समय में मानसिक शांति पाने का उत्तम स्थान है। बहराइच जिले की नानपारा तहसील में स्थित कर्तानियाघाट 551 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है।

Credit: canva

कर्तानियाघाट में करने के लिए है बहुत कुछ

बर्ड वॉचिंग, ट्रेकिंग, वन्यजीव सफारी और फोटोग्राफी इस सुंदर जगह पर पर्यटकों के लिए करने को बहुत कुछ है जो उन्हें आनन्द से भर सकती है।

Credit: canva

जाने के लिए कौन सा टाइम होगा बेहतर

वैसे तो आप इस सुंदर सी जगह पर कभी भी जा सकते हैं लेकिन, फिर भी अगर नेचर को और करीब से महसूस करना है तो फिर यहां जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च का होता है।

Credit: canva

अनोखी वस्तुओं से भरा हुआ है कर्तानियाघाट

इस क्षेत्र में आपको घड़ियाल, डॉल्फिन, बाघ, तेंदुआ, जंगली हाथी जैसे वन्यजीव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा यहां पर नीलगाय, बाघ और कई पक्षियों का संरक्षण किया जाता है।

Credit: canva

कैसे पहुंचे कर्तानियाघाट

ये सुंदर क्षेत्र लखनऊ से करीब 100 किलोमीटर दूर बसा है। सड़क मार्ग निजी कार या बस से आप यहां बेहद आसानी से पहुंच सकते हैं।

Credit: canva

ट्रेन से पहुंचे कर्तानियाघाट

ट्रेन से कर्तानियाघाट पहुंचना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले मोहनलालगंज या बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा। यहां से आप टैक्सी के माध्यम से कर्तानियाघाट पहुंच सकते हैं।

Credit: canva

कर्तानियाघाट पहुंचकर कहां ठहरे

लखनऊ के बेहद पास स्थित कर्तानियाघाट क्षेत्र पहुंचकर आपके रुकने की भी शानदार व्यवस्था है। यहां पर आपको कुछ रिसॉर्ट और लॉज मिल जाएंगे जिसकी बुंकिग पहले से कराना उचित होगा।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: बुलंदशहर से बस चंद घंटे दूर हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, गर्लफ्रेंड के साथ जरूर बनाएं प्लान

Find out More