Dec 26, 2024
गाजियाबाद में ले लो नैनीताल का मजा, 10 रुपए है खर्चा
prabhat sharmaगाजियाबाद में खुली जीप में जंगल की सैर करते हुए आप नैनीताल वाली वाइब ले सकते हैं।
हम बात कर रहे हैं सिटी फॉरेस्ट पॉर्क की जो गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में स्थित है।
175 एकड़ में फैली ये जगह परिवार के साथ वीकेंड सेलिब्रेट करने की बेस्ट जगह है।
जीप सफारी के साथ ही यहां आप घुड़सवारी और साइकलिंग कर सकते हैं।
यहां दो बड़ी झीलें हैं जहां आप प्रकृति के बीचों-बीच बोटिंग का मजा ले सकते हैं।
एडवेंचर के इच्छुक यहां सकरी पगडंडियों से होते हुए जंगल की सैर कर सकते हैं।
हरियाली और ताजगी से भरपूर इस जगह पर 2 लाख से अधिक पौधे हैं।
ये पॉर्क 9 जोन में फैला है हर भाग में अलग-अलग रोमांच और मजा है।
एंट्री फीस केवल 10 रुपए है पार्क खुलने का समय सुबह 5 से शाम 7.30 बजे तक है।
Thanks For Reading!
Next: गोवा में छुपी हैं ये 8 जगहें, जो आपने न देखी होंगी न सुनी होंगी
Find out More