1 सेकेंड में मगरमच्छ पकड़कर जाएगा खा, जरा सी चूक तो खत्म कहानी

prabhat sharma

Sep 13, 2024

बेहद खतरनाक होता है मगरमच्छ

मगरमच्छ जिसे अंग्रेजी में क्रोकोडाइल कहते हैं एक बड़ा और बेहद खतरनाक जलचर सरीसृप होता है। मगरमच्छ के जबड़े में फंसना लगभग-लगभग मौत की गारंटी होता है।

Credit: istock

क्रोकोडाइल पॉइंट है बेहद खतरनाक

राजस्थान के रावतभाटा में स्थित किशनगढ़ क्रोकोडाइल पॉइंट मगरमच्छों के लिए ही फेमस है। इस खतरनाक जानवर को अगर उनके प्राकृतिक वातावरण में देखना है तो आपको रावतभाटा आना होगा।

Credit: istock

पर्यटकों को दिए जाते हैं खास निर्देश

रावतभाटा पहुंचने पर यहां बोर्ड पर तो चेतावनी लिखी ही होती है इसके अलावा पर्यटकों को मगरमच्छों से सुरक्षित दूरी बनाने के निर्देश दिए जाते हैं। धूप सेंकने के लिए मगरमच्छ पानी के बाहर काफी ज्यादा निकलते हैं।

Credit: istock

अचानक हमला करता है मगरमच्छ

मगरमच्छ कब आया और कब आपको उठाकर ले गया इस बात की भनक तक आपको नहीं लगेगी। मगरमच्छ आमतौर पर पानी में छुपकर या अचानक हमला करके अपना शिकार पकड़ता है।

Credit: istock

मगरमच्छों को देखने का मिलेगा अनूठा अनुभव

अगर आप वन्यजीव प्रेमी हैं तो ये जगह आपको अनूठा अनुभव दे सकती है। हरियाली से भरी इस जगह में आपको पानी के तालाबों और उसके बाहर भी मगरमच्छों को देखने को मिलेगा।

Credit: istock

विभिन्न प्रकार के मगरमच्छ आएंगे नजर

यहां पर कई तरह के मगरमच्छ पाए जाते हैं। छोटे से लेकर बड़ा और कई प्रजातियों का मगरमच्छ किशनगढ़ क्रोकोडाइल पॉइंट में ज्यादा संख्या में मौजूद है।

Credit: istock

सड़क मार्ग से ऐसे पहुंचे रावतभाटा

रावतभाटा से क्रोकोडाइल पॉइंट तक सड़क मार्ग से पहुंचने के लिए आप टैक्सी या ऑटो-रिक्शा का उपयोग कर सकते हैं। कई स्थानीय टैक्सी यहां पर आपको मिलेंगी जो काफी सस्ती भी हैं।

Credit: istock

ट्रेन से ऐसे पहुंचे क्रोकोडाइल पॉइंट

चित्तौड़गढ़ रावतभाटा का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है। चित्तौड़गढ़ से रावतभाटा जाएं इसके बाद आप क्रोकोडाइल पॉइंट बस या टैक्सी से पहुंच सकते हैं जिसकी दूरी लगभग 70-80 किलोमीटर है।

Credit: istock

फ्लाइट से ऐसे पहुंचे क्रोकोडाइल पॉइंट

सबसे पहले उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचे जो रावतभाटा से 150 किलोमीटर दूर है। फिर आप टैक्सी, बस या निजी वाहन का उपयोग करके क्रोकोडाइल पॉइंट पहुंच सकते हैं।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नैनीताल से 30 मिनट की दूरी पर स्थित है ये हिल स्टेशन, खूबसूरती के सामने स्वर्ग भी फेल

ऐसी और स्टोरीज देखें