Jan 4, 2025
दिलजीत दोसांझ फैंस के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। दिलजीत के गांव आपको लाइफ में कम से कम एक बार जरूर घूमने जाना चाहिए।
Credit: instagram
दिलजीत दोसांझ पंजाब के एक छोटे से गांव से आते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलजीत का गांव पूरी तरह से खाली होता जा रहा है।
Credit: instagram
दिलजीत पंजाब के जालंधर जिले की फिल्लौर तहसील के दोसांझ कलां गांव से आते हैं। जालंधर से इस गांव की दूरी तकरीबन 32 किलोमीटर है।
Credit: instagram
शहर की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल से राहत पाने के लिए आप कलां गांव जा सकते हैं। ये गांव हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस है।
Credit: instagram
इस गांव में अब आपको हर दूसरे घर के दरवाजे पर ताला लटका दिख जाएगा। ये गांव आबादी की कमी से जूझ रहा है।
Credit: instagram
गांव के खाली होने के पीछे का कारण ये है कि अब यहां से लोग विदेश में जाकर बस रहे हैं। इसके चलते आधा गांव खाली हो गया है।
Credit: instagram
खबरों के अनुसार यहां के स्थानीय लोगों ने कहा कि रोजगार और कारोबार ना होने के चलते ही लोग गांव छोड़कर विदेश जा रहे हैं।
Credit: instagram
दिलजीत के गांव से अब हर बच्चा और नौजवान विदेश में ही बसना चाहता है। दिलजीत के पॉपुलर होने से पहले से ही ये रीच चलती आ रही है।
Credit: instagram
बिजी लाइफस्टाइल से आराम पाने के लिए और कम भीड़भाड़ वाली जगह की तलाश वाले पर्यटकों के लिए दिलजीत का ये गांव घूमने के लिए बेस्ट है।
Credit: instagram
Thanks For Reading!
Find out More