Nov 22, 2024
शिमला से लेकर दार्जिलिंग तक भारत में ऐसे ढेर सारे हिल स्टेशन हैं जहां हर साल टूरिस्टों का जमावड़ा लगता है।
Credit: istock
टूरिस्ट घूमने के लिए हिल स्टेशन की तलाश में रहते हैं। ऐसे में कई ऐसे हिल स्टेशन होते हैं जो यात्रियों के दिलों में उतर जाते हैं।
Credit: istock
आज हम आपको बताएंगे हिमाचल प्रदेश के मनाली के बेहद पास बसे ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में जहां कम भीड़-भाड़ देखने को मिलती है।
Credit: istock
प्रकृति की गोद में बसा गुलाबा हिल स्टेशन मनाली से महज 25 किमी दूर स्थित है जहां आप आप बर्फ से ढके पहाड़ों का दीदार कर सकते हैं।
Credit: istock
ट्रैकिंग और कैंपिग के शौकीन लोगों के लिए गुलाबा हिल स्टेशन किसी स्वर्ग से कम नहीं है। सर्दियों के मौसम में ये जगह एक जादुई रूप ले लेती है।
Credit: istock
हरे-भरे जंगल, बर्फीले पहाड़ों के अद्भुत दृश्यों के साथ ही यहां का शांत वातावरण और ताजगी भरा मौसम आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।
Credit: istock
पारंपरिक हिमाचली खाना खाने का अगर आपको शौक है तो फिर आपको जीवन में एक बार इस हिल स्टेशन पर जरूर जाना चाहिए।
Credit: istock
सर्दियों में बर्फबारी देखने के लिए भी इस हिल स्टेशन पर जाया जा सकता है। सितंबर से नवंबर के बीच यात्रा करना अनुकूल है।
Credit: istock
टैक्सी या बस के माध्यम से मनाली से आप गुलाबा बेहद आसानी से पहुंच सकते हैं। ट्रैकिंग करके भी गुलाबा पहुंचा जा सकता है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More