Nov 22, 2024

भूला बिछड़ा हिल स्टेशन, जिसके नाम में है गुलाब, खूबसूरती ऐसी शिमला-मनाली फेल

prabhat sharma

भारत के हिल स्टेशन

शिमला से लेकर दार्जिलिंग तक भारत में ऐसे ढेर सारे हिल स्टेशन हैं जहां हर साल टूरिस्टों का जमावड़ा लगता है।

Credit: istock

टूरिस्ट की पसंद हिल स्टेशन

टूरिस्ट घूमने के लिए हिल स्टेशन की तलाश में रहते हैं। ऐसे में कई ऐसे हिल स्टेशन होते हैं जो यात्रियों के दिलों में उतर जाते हैं।

Credit: istock

अनजान हिल स्टेशन

आज हम आपको बताएंगे हिमाचल प्रदेश के मनाली के बेहद पास बसे ऐसे खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में जहां कम भीड़-भाड़ देखने को मिलती है।

Credit: istock

गुलाबा हिल स्टेशन

प्रकृति की गोद में बसा गुलाबा हिल स्टेशन मनाली से महज 25 किमी दूर स्थित है जहां आप आप बर्फ से ढके पहाड़ों का दीदार कर सकते हैं।

Credit: istock

क्रियाकलाप

ट्रैकिंग और कैंपिग के शौकीन लोगों के लिए गुलाबा हिल स्टेशन किसी स्वर्ग से कम नहीं है। सर्दियों के मौसम में ये जगह एक जादुई रूप ले लेती है।

Credit: istock

मंत्रमुग्ध कर देगा नजारे

हरे-भरे जंगल, बर्फीले पहाड़ों के अद्भुत दृश्यों के साथ ही यहां का शांत वातावरण और ताजगी भरा मौसम आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।

Credit: istock

खानपान

पारंपरिक हिमाचली खाना खाने का अगर आपको शौक है तो फिर आपको जीवन में एक बार इस हिल स्टेशन पर जरूर जाना चाहिए।

Credit: istock

यात्रा की सलाह

सर्दियों में बर्फबारी देखने के लिए भी इस हिल स्टेशन पर जाया जा सकता है। सितंबर से नवंबर के बीच यात्रा करना अनुकूल है।

Credit: istock

परिवहन

टैक्सी या बस के माध्यम से मनाली से आप गुलाबा बेहद आसानी से पहुंच सकते हैं। ट्रैकिंग करके भी गुलाबा पहुंचा जा सकता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: 6 अनोखी भारतीय रेल यात्रा, जिनका लाइफ में एक बार जरूर करना चाहिए अनुभव