Nov 10, 2024

हरिद्वार से सिर्फ 2 घंटे दूर बसी है स्वर्ग से सुंदर जगह, नजारे देख आंखे रह जाओगे मलते

prabhat sharma

हरिद्वार के पास स्वर्ग

तीर्थ स्थल हरिद्वार में तो लोगों का जमवाड़ा रहता ही है। लेकिन, क्या आपको पता है कि हरिद्वार के बेहद पास एक स्वर्ग सी सुंदर जगह भी मौजूद है।

Credit: istock

हलचल से दूर करो विश्राम

शहर की रोजमर्रा की हलचल से दूर अगर आप 2 पल शांति का बिताना चाहते हैं तो आपको इस जगह हर हाल में जाना ही चाहिए।

Credit: istock

हैप्पी वैली

हरिद्वार से तकरीबन 91 किलोमीटर दूर बसे हैप्पी वैली में गजब के नजारे देखने को मिलते हैं। हरी-भरी पहाड़ियों से घिरी ये एक प्यारी जगह है।

Credit: istock

हिमालय के नजारे

इस जगह की खास बात ये है कि यहां से आपको लाइन से हिमालय पर्वत के मनोरम नजारों का दीदार होगा। तिब्बती बौद्ध मंदिर के लिए ये जगह फेमस है।

Credit: istock

भारत में छिपा दूसरा तिब्बत

1950 के दशक से ही हैप्पी वैली तिब्बती समुदाय के लोगों का निवास स्थान रही है। यहां बड़े पैमाने पर तिब्बत के लोग देखने को मिल जाएंगे।

Credit: istock

घूमने की बेस्ट जगह

हरे-भरे घास के मैदान और हिमालय की पहाड़ियों के बीच शांत वातावरण होने से प्रकृति प्रेमी काफी आकर्षित होते हैं। फोटोग्राफर्स इस जगह को काफी पसंद करते हैं।

Credit: istock

सरलता से पहुंचे हैप्पी वैली

अम्बाला-देहरादून-हरिद्वार रोड से होकर आप बड़े ही आराम से लगभग-लगभग 2 घंटे के ट्रैवल में हैप्पी वैली पहुंच सकते हैं।

Credit: istock

सड़क मार्ग का करें चयन

अगर आप हैप्पी वैली जाने के लिए सड़क मार्ग का चयन करते हैं तो ये बेस्ट रहेगा। यात्रा के दौरान आप सड़क के बेहद खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं।

Credit: istock

डायरेक्ट पहुंचे हैप्पी वैली

निजी कार, बस या फिर टैक्सी की मदद से आप बड़े ही आराम से इस जगह पर पहुंच सकते हैं। हरिद्वार से डायरेक्ट यहां पहुंचा जा सकता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: भड़ास निकालने का कैफे, गुड़गांव में 2 मिनट तक नहीं रोकेगी पुलिस