Nov 29, 2024
मास्टरपीस फिल्म तुम्बाड तो शायद आपने जरूर देखी ही होगी। इस फिल्म की कहानी से ज्यादा लोगों को यहां की लोकेशन ने खासा प्रभावित किया था
Credit: istock
तुम्बाड फिल्म के कुछ दृश्यों को ऐसी लोकेशन्स पर शूट किया गया जिसको देखने के बाद आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।
Credit: istock
महाराष्ट्र के तुम्बाड गांव में इस फिल्म के कुछ जबरदस्त सीन को फिल्माया गया था जहां बीते 100 सालों से किसी ने शूटिंग के बारे में सोचा तक नहीं था।
Credit: istock
गौर करने वाली बात ये है कि इस गांव की लोकेशन काफी ज्यादा डरावनी और रहस्यमयी है।
Credit: istock
तुम्बाड गांव के अलावा इस फिल्म को महाराष्ट्र के सासवाड़, महाबलेश्वर और पालघर में स्थित वादा में भी शूट किया गया था।
Credit: istock
इस फिल्म में जिस डरावने बंगले को दिखाया गया है वो महाराष्ट्र के पालघर में स्थित है जिसे 1703 में बनवाया गया था।
Credit: istock
तुम्बाड गांव से जुड़े ऐसे तमाम किस्से हैं जो आए दिन सामने आते रहते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गांव में खजाना दबा हुआ है।
Credit: istock
अगर आप इस रहस्यमयी गांव की यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए सबसे पहले अंजनी रेलवे स्टेशन तक पहुंचना होगा जो कोंकण के सबसे नजदीक है।
Credit: istock
अंजनी से तुम्बाड गांव की दूरी लगभग 8 किलोमीटर है जहां पर आप बस या फिर ऑटो के द्वारा बेहद आराम से पहुंच सकते हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More