Nov 24, 2024

FREE में करो यात्रा, पहाड़ियों की खूबसूरती का करो दीदार

prabhat sharma

फ्री में यात्रा

इस बात पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है कि आज के टाइम में आप बिना किसी झंझट के बिल्कुल मुफ्त में यात्रा कर सकते हो।

Credit: canva

ना टिकट ना जुर्माना

यात्रा के दौरान ना तो आपको कोई टिकट लेना है और ना ही टीटी आपपर फ्री में ट्रैवल करने के लिए कोई जुर्माना लगा सकता है।

Credit: canva

मन में उठ रहे होंगे सवाल

आखिर ऐसी कौन सी ट्रेन है? इस ट्रेन का रूट क्या है? कैसे सफर किया जा सकता है? इन सवालों का जवाब यहीं छिपा है।

Credit: canva

भाखड़ा-नंगल ट्रेन

इस ट्रेन का नाम है भाखड़ा-नंगल ट्रेन है जिसने कभी भी अपने यात्रियों से एक पैसा भी नहीं वसूला है।

Credit: canva

हैरान कर देगी जानकारी

इस ट्रेन की खास बात ये है कि ये आज कल से नहीं बल्कि 75 सालों से लोगों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दे रही है।

Credit: canva

ट्रेन का रूट

यह ट्रेन हिमाचल प्रदेश-पंजाब सीमा के साथ भाखड़ा और नंगल के बीच चलती है।

Credit: canva

मनोरम होगा नजारा

सतलुज नदी को पार करते हुए ये ट्रेन शिवालिक पहाड़ियों में 13 किलोमीटर की यात्रा करती है।

Credit: canva

पुराने जमाने की आ जाएगी याद

इस ट्रेन के कोच का निर्माण कराची में हुआ था। इसके अलावा इस ट्रेन की कुर्सियां भी अंग्रेजों के जमाने में मिलने वाली लकड़ियों से बनी हैं।

Credit: canva

भाप का इंजन

भाप के इंजन के साथ शुरुआत में इस ट्रेन को चलाया गया था लेकिन अब आधुनिक इंजनों ने उनकी जगह ले ली है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट 7 जगह, बिना वीजा के घूम सकते हैं यात्री