Nov 24, 2024
इस बात पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है कि आज के टाइम में आप बिना किसी झंझट के बिल्कुल मुफ्त में यात्रा कर सकते हो।
Credit: canva
यात्रा के दौरान ना तो आपको कोई टिकट लेना है और ना ही टीटी आपपर फ्री में ट्रैवल करने के लिए कोई जुर्माना लगा सकता है।
Credit: canva
आखिर ऐसी कौन सी ट्रेन है? इस ट्रेन का रूट क्या है? कैसे सफर किया जा सकता है? इन सवालों का जवाब यहीं छिपा है।
Credit: canva
इस ट्रेन का नाम है भाखड़ा-नंगल ट्रेन है जिसने कभी भी अपने यात्रियों से एक पैसा भी नहीं वसूला है।
Credit: canva
इस ट्रेन की खास बात ये है कि ये आज कल से नहीं बल्कि 75 सालों से लोगों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दे रही है।
Credit: canva
यह ट्रेन हिमाचल प्रदेश-पंजाब सीमा के साथ भाखड़ा और नंगल के बीच चलती है।
Credit: canva
सतलुज नदी को पार करते हुए ये ट्रेन शिवालिक पहाड़ियों में 13 किलोमीटर की यात्रा करती है।
Credit: canva
इस ट्रेन के कोच का निर्माण कराची में हुआ था। इसके अलावा इस ट्रेन की कुर्सियां भी अंग्रेजों के जमाने में मिलने वाली लकड़ियों से बनी हैं।
Credit: canva
भाप के इंजन के साथ शुरुआत में इस ट्रेन को चलाया गया था लेकिन अब आधुनिक इंजनों ने उनकी जगह ले ली है।
Credit: canva
Thanks For Reading!
Find out More