Nov 27, 2024
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने पति के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित फेमस काके दा होटल में डिनर डेट का लुत्फ उठाया है।
Credit: facebook
गौर करने वाली बात ये है कि नयनतारा ने आधे घंटे तक लाइन में इंतजार किया और नियमित भीड़ के साथ बैठकर ही खाने का लुत्फ उठाया।
Credit: facebook
काके दा होटल में दूर-दूर से लोग नॉर्थ इंडियन और मुगलई खाना खाने आते हैं। बिरयानी से लेकर पंजाबी खाना यहां पर आपको सब मिल जाएगा।
Credit: facebook
काके दा होटल दिल्ली का सबसे पुराना और फेमस ढाबा है जो साल 1931 से शुरू हुआ था। पहली बार इसे लाहौर में स्वर्गीय श्री अमोलक राम चोपड़ा ने स्थापित किया गया था।
Credit: facebook
अगर आप कबाब और टिक्का खाने के शौकीन हैं तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए। यहां स्वादिष्ट करी, तंदूरी व्यंजन शुद्ध देसी घी में बनते हैं।
Credit: facebook
यहां केवल 400 रुपए के खर्च में 2 व्यक्ति बेहद आराम से भरपेट खाना खा सकते हैं। प्रति व्यक्ति खर्चा यहां 200 रुपए के आसपास होगा।
Credit: facebook
अगर आप काके दा होटल जाने का प्लान कर रहे हैं तो दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे के बीच किसी भी टाइम यहां जा सकते हैं।
Credit: facebook
कनॉट प्लेस दिल्ली में इसकी लोकेशन है। पहली और दूसरी मंजिल, G-12, तनिष्क शोरूम के बगल में काके दा ढाबा स्थित है।
Credit: facebook
ऐसे में अगर आप दिल्ली या फिर इसके आसपास हैं तो आपको काके दा होटल एक्सप्लोर करने जरूर जाना चाहिए।
Credit: facebook
Thanks For Reading!
Find out More