मसूरी से 2 घंटे दूर बसा है स्वर्ग सा सुंदर हिल स्टेशन, मुंह से निकल जाएगा WOW

prabhat sharma

Sep 29, 2024

घूमने का बना रहे हो प्लान

अगर आप किसी मन को सुकून देने वाली जगह की तलाश कर रहो हो तो कनाताल हिल स्टेशन आपके लिए बेस्ट होगा। ये हिल स्टेशन देवदार के जंगलों से भरा हुआ है।

Credit: canva

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में छिपा है स्वर्ग

कनाताल हिल स्टेशन उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में मसूरी के बेहद ही पास स्थित है। मसूरी से इसकी दूरी महज 41.8 km किलोमीटर है।

Credit: canva

गर्मियों में भी रहता है मौसम सुखद

कनाताल की खास बात ये है कि केवल सर्दियों में ही नहीं बल्कि गर्मी के दिनों में भी यहां का का तापमान 15 से 25°C रहता है जो 12 महीने इसे घूमने की अच्छी जगह बनाता है।

Credit: canva

चक्‍कल ताल

अगर आप प्राकृतिक सौंदर्य के आनंद में सराबोर होना चाहते हैं तो आपको चक्‍कल ताल की यात्रा जरूर करनी चाहिए। ये एक सुंदर और मंत्रमुग्ध कर देने वाली झील है।

Credit: canva

ट्रैकिंग का उठा सकते हैं लुत्फ

अगर आप ट्रैकिंग के दीवानें हैं तो देवदार के जंगल सैर करने के लिए आदर्श हैं। यहां के घने जंगल की हरियाली आपको काफी ज्यादा सुकून देगी।

Credit: canva

सुरकंडा देवी मंदिर

कनाताल हिल स्टेशन के पास ही सुरकंडा देवी मंदिर स्थित है। ये मंदिर 2750 मीटर की ऊंचाई पर बसे होने के चलते काफी ज्यादा लुभावना लगता है।

Credit: canva

कैसे पहुंचे कनाताल

अगर आपने कनाताल जाने का मन बना लिया है तो हम आपको बता दें कि कनाताल के निकटतम रेलवे स्टेशन देहरादून है। देहरादून पहुंचकर आप टैक्सी या बस से कनाताल पहुंच सकते हैं।

Credit: canva

ठहरने के विकल्प

कनाताल हिल स्टेशन पहुंचने के बाद आपको ठहरने के लिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। यहां कई रिसॉर्ट, होमस्टे और गेस्टहाउस मौजूद हैं।

Credit: canva

खाने-पीने के विकल्प

पहाड़ी व्यंजन के साथ-साथ आलू के पराठे, मैगी और चाय तो आपको यहां हर कहीं मिल जाएगी। इसके अलावा कुछ रिसॉर्ट्स और कैफे में जाकर आप विदेशी पकवान खाने के लुत्फ उठा सकते हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: स्विटजरलैंड से सुंदर भारत की 7 शांत जगहें, कम भीड़-भाड़ के लिए हैं फेमस

ऐसी और स्टोरीज देखें