Mar 05, 2025
ऋषिकेश की यात्रा मन को सुकून देने वाली होती है। इस बार आपकी ये यात्रा और भी ज्यादा खास होने वाली है।
Credit: Istock
ऋषिकेश के पास एक ऐसा हिल स्टेशन बसा है जिसकी खूबसूरती देखकर आपका मन वहीं ठहर जाएगा।
Credit: Istock
हम बात कर रहे हैं खिरसू की जो आपको प्रकृति से फिर से जुड़ने का दोबारा मौका देता है।
Credit: Istock
प्रकृति प्रेमियों के लिए खिरसू स्वर्ग है जहां आप हिमालय पर्वत की चोटियों के अद्भुत दृश्य देख सकते हैं।
Credit: Istock
शहर की भागम-भाग से दूर खिरसू में आप जंगलों के बीच शांतिपूर्ण सैर का लुत्फ उठा सकते हैं।
Credit: Istock
सूर्योदय और सूर्यास्त के शानदार नजारों का मनमोहक दृश्य खिरसू में आकर आप कैमरे में कैद कर सकते हैं।
Credit: Istock
खिरसू की यात्रा के दौरान आप प्राचीन घंडियाल देवता मंदिर में दर्शन कर सकते हैं।
Credit: Istock
ऋषिकेश से खिरसू की दूरी तकरीबन 130 किलोमीटर है जहां आप 3 घंटे का ट्रैवल करके पहुंच सकते हैं।
Credit: Istock
कम बजट में ट्रैवल करने के लिए खिरसू की यात्रा बेस्ट होगी। यहां रहने से लेकर खाने-पीने तक के सस्ते ऑपशन हैं।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स