Jan 8, 2025
ऋषिकेश से 5 KM दूर बसा है स्वर्ग, जंगल के बीच से गुजरता है रास्ता
prabhat sharmaऋषिकेश की यात्रा सुखद एहसास देने के साथ ही काफी सुगम मानी जाती है।
ऋषिकेश से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर बेहद शानदार मंदिर स्थित है।
यहां आपको ना केवल मानसिक शांति मिलेगी बल्कि प्राकृतिक सुंदरता के भी दीदार होंगे।
हम बात कर रहे हैं मन इच्छा देवी मंदिर की जो बेहद प्राचीन होने के साथ ही खास है।
एकांत और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस मंदिर में देवी माता के दर्शन जरूर करें।
भीड़-भाड़ और शोर-गुल से दूर जंगल के बीच बसा ये मंदिर तकरीबन 500 साल पुराना है।
मान्यता है कि स्वयं पिंडी के रूप में मां दुर्गा ने यहां दर्शन दिए थे।
लगातार 40 दिन इस मंदिर में पूजा-अर्चना करें तो उनकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।
प्रकृति के करीब होने के साथ ही यहां मन और आत्मा दोनो को सुकून मिलेगा।
Thanks For Reading!
Next: घूम आओ दुनिया का सबसे छोटा देश, गोल्फ कोर्स से भी है छोटा
Find out More