Mar 15, 2025
रांची के आसपास घूमने-फिरने के दौरान अगर आप लंदन का मजा चाहते हैं तो ऐसा संभव है।
Credit: Istock
लंदन वाली वाइब लेने के लिए अब आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है बस 65 किलोमीटर की दूरी तय करनी है।
Credit: Istock
रांची के बेहद पास मैक्लुस्कीगंज स्थित है जिसे ब्रिटिश राज के दौरान एंग्लो-इंडियन समुदाय के लिए बसाया गया था।
Credit: Istock
घूमने-फिरने के दौरान आपको ब्रिटिश बंगलों और चर्चों को देखकर ब्रिटिश काल की याद आ जाएगी।
Credit: Istock
रोमांटिक डेस्टिनेशन के रूप में भी मैक्लुस्कीगंज फेमस हो रही है और कपल्स यहां हनीमून मनाने के लिए आते हैं।
Credit: Istock
सनसेट देखने के लिए आप ऑफबीट जगह पतरातू वैली का रुख कर सकते हैं यहां कम भीड़ देखने को मिलेगी।
Credit: Istock
प्राकृतिक सुंदरता से भरी इस जगह पर आपको घने जंगल, पहाड़ियां और हरे-भरे बाग दिख जाएंगे।
Credit: Istock
एडवेंचर जैसे ट्रैकिंग, हाइकिंग और कैंपिंग की चाह रखने वालों के लिए मैक्लुस्कीगंज स्वर्ग से कम नहीं है।
Credit: Istock
रांची एयरपोर्ट से मैक्लुस्कीगंज की दूरी तकरीबन 53 किलोमीटर है वहीं मैकलुस्कीगंज रेलवे स्टेशन रांची से जुड़ा हुआ है।
Credit: Istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स