Nov 28, 2024

बैंगलोर से सिर्फ 1 घंटे दूर बसा है ये हिल स्टेशन, खूबसूरती के सामने स्वर्ग भी फीका

prabhat sharma

शांति में बिताओ 2 पल

चहल-पहल से दूर शांति के 2 पल बिताने के लिए आपको बेंगलुरु के पास इस हिल स्टेशन का रुख करना चाहिए।

Credit: instagram

महज 55 किलोमीटर दूरी

बेंगलुरु से महज 55 किलोमीटर की दूरी पर एक स्वर्ग जैसी जगह है जहां आप तकरीबन 1 घंटे का ट्रैवल करके पहुंच जाएंगे।

Credit: instagram

नंदी हिल्स

हम बात कर रहे हैं प्रसिद्ध पर्वतीय स्थल नंदी हिल्स की जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही शांतिपूर्ण वातावरण के लिए जाना जाता है।

Credit: instagram

भगवान शिव से जुड़ाव

धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से ये जगह भगवान शिव और उनके वाहन नंदी से जुड़ी हुई है। तभी इसका नाम नंदी हिल्स है।

Credit: instagram

आदर्श पर्यटन स्थल

हरी-भरी वादियां और ठंडा मौसम इसे अन्य किसी भी पर्यटन स्थल की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाती हैं।

Credit: instagram

हाइकिंग और ट्रैकिंग

हाइकिंग और ट्रैकिंग का अगर आप शौक रखते हैं तो फिर ये जगह आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।

Credit: instagram

लुभावने रास्ते

पहाड़ों और जंगलों के बीच से गुजरते हुए यहां ट्रैकिंग के कई रास्ते हैं जो एडवेंचर के शौकीन लोगों को काफी लुभाते हैं।

Credit: instagram

ऐतिहासिक महत्व

इस जगह का ऐतिहासिक महत्व भी है। यहां आपको पुराना किला और कुछ मंदिर देखने को मिल जाएंगे।

Credit: instagram

कैसे पहुंचे

बेंगलुरु से नंदी हिल्स अच्छी तरह से जुड़ी हुई है। बेंगलुरु से आप निजी वाहन या फिर टैक्सी की मदद से यहां पहुंच सकते हैं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: नयनतारा ने CP में यहां किया था 30 मिनट वेट, सिर्फ 200 रुपए में मिल जाएगा खाना