Dec 28, 2024

घूम आओ नीतीश रेड्डी के होमटाउन, 21 साल के लड़के ने ऑस्ट्रेलिया में उगली है आग

prabhat sharma

नीतीश कुमार रेड्डी

21 साल के उभरते हुए भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी सुर्खियों में हैं। नीतीश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा है।

Credit: istock

होमटाउन

नीतीश कुमार रेड्डी का जन्म आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम शहर में हुआ था। विशाखापट्टनम घूमने-फिरने का शौक रखने वाले पर्यटकों को काफी पसंद आएगा।

Credit: istock

विशाखापट्टनम

विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश राज्य का एक प्रमुख समुद्रतटीय शहर है जिसे विजाग के नाम से भी जाना जाता है।

Credit: istock

प्राचीन इतिहास

समय-समय पर विभिन्न साम्राज्यों के अधीन रहे विशाखापट्टनम शहर का इतिहास बहुत प्राचीन है। यहां गली-गली में आपको प्राचीन भारत की झलक मिल जाएगी।

Credit: istock

प्रमुख आकर्षण

ऋषिकोंडा बीच जाना बिल्कुल मत भूलें इसके अलावा सुबमनी पर्वत, विजाग के किल्ले और नरसिम्हा टेम्पल इस शहर को स्पेशल बनाता है।

Credit: istock

संस्कृति

विशाखापट्टनम शहर की संस्कृति मिश्रित है जहां हिन्दू, मुस्लिम और अन्य सांस्कृतिक प्रभाव देखने को मिलता है।

Credit: istock

घूमने की जगह

विशाखापट्टनम में डॉल्फिन नोज, विजयवाड़ा, अराकू घाटी, तिरुमाला मंदिर और निवरम बीच घूमने की बेस्ट जगह हैं।

Credit: istock

स्पेशल विशाखापट्टनम

विशाखापट्टनम के त्यौहार, भोजन, कला और संस्कृति इसे विशेष बनाते हैं। यहां घूमने जाने वाले पर्यटक हमेशा के लिए यहां के होकर रह जाते हैं।

Credit: istock

ऐसे करें यात्रा

विशाखापट्टनम का अपना हवाई अड्डा है जो भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन ट्रेन से आप पहुंच सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: 10वीं शताब्दी में बने इस मंदिर में कर आओ दर्शन, नए साल की करो खास शुरुआत