'महलों का शहर' जहां पैदा हुए थे सदगुरु, खूबसरती ऐसी कि हार बैठेंगे दिल

prabhat sharma

Sep 11, 2024

काफी ज्यादा पॉपुलर हैं सदगुरु

सदगुरु जग्गी वासुदेव जिन्हें सदगुरु के नाम से जाना जाता है काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सदगुरु योग और ध्यान के माध्यम से लोगों के जीवन में परिवतर्न लाने के लिए काम करते हैं।

Credit: Instagram

3 सितंबर 1957 को हुआ था सदगुरु का जन्म

सदगुरु का जन्म 3 सितंबर 1957 को कर्नाटक के मैसूर शहर में एक तेलुगु परिवार में हुआ था। भव्य सुंदरता के कारण मैसूर को महलों का शहर कहा जाता है।

Credit: Instagram

कई कारणों से फेमस है मैसूर

मैसूर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मैसूर महल या अम्बा विलास महल जरुर जाएं। ये महल यहां का प्रमुख आकर्षण केंद्र है।

Credit: Instagram

प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है मैसूर

मैसूर को वन्य जीव अभयारण्यों और राष्ट्रीय उद्यानों के घर के रूप में भी देखा जाता है। बांदीपुर नेशनल पार्क और नागरहोल नेशनल पार्क जाकर आप प्रकृति की सुंदरता को महसूस कर सकते हैं।

Credit: Instagram

सांस्कृतिक धरोहर है अनूठी

मैसूर की सांस्कृतिक धरोहर भी काफी ज्यादा अनूठी है। यहां मैसूर चित्रकला और कंपनी स्कूल पेंटिंग्स काफी ज्यादा फेमस हैं जिन्हें सराहा और पसंद भी काफी किया जाता है।

Credit: Instagram

मैसूर के लिए बना सकते हैं ट्रैवल प्लान

परिवार या फिर अकेले आप मैसूर की यात्रा करने का प्लान बना सकते हैं। यहां का खान-पान, होटल का खर्चा और घूमने का किराया भी बेहद कम है।

Credit: Instagram

वायु मार्ग

मैसूर में कोई एयरपोर्ट नहीं है, लेकिन बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट बुक करके आप यहां पहुंच सकते हैं। बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मैसूर की दूरी लगभग 170 किलोमीटर है।

Credit: Instagram

रेल मार्ग

मैसूर रेलवे स्टेशन पहुंचकर आप इस शहर की भव्यता का आनंद ले सकते हैं। वायु मार्ग की तुलना में रेल मार्ग के माध्यम से इस शहर में जाना आपके लिए काफी ज्यादा किफायती होगा।

Credit: Instagram

सड़क मार्ग

टैक्सी या बस के माध्यम से आप सड़क मार्ग के जरिए मैसूर की यात्रा कर सकते हैं। बेंगलुरु से मैसूर तक की यात्रा करने में आपको लगभग 3-4 घंटे लग सकते हैं।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आगरा से बस 2 घंटे की दूरी पर बसी है जन्नत, खूबसूरती के सामने स्वर्ग भी पड़ जाए फीका

ऐसी और स्टोरीज देखें