Jan 9, 2025

जहां राधिका मर्चेंट लगाती हैं हाजिरी, इस दरबार में अंबानी तक टेकते हैं घुटने

Prabhat Sharma

श्रीनाथ जी मंदिर

राजस्थान राज्य के राजसमंद जिले में श्रीनाथ जी मंदिर स्थित है। देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं का ध्यान ये आकर्षित करता है।

Credit: instagram

120 साल पुरानी दुकान

राधिका मर्चेंट ने किए दर्शन

हाल ही में मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने नाथद्वारा श्रीनाथ जी मंदिर के दर्शन किए थे। इस दौरान राधिका के साथ उनके माता-पिता भी थे।

Credit: instagram

दिलजीत दोसांझ गांव

पवित्र तीर्थ स्थल

इस मंदिर का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है। राधा कृष्ण के भक्तों के लिए ये मंदिर प्रेम और भक्ति का प्रतीक है।

Credit: instagram

जुडी हैं कई चमत्कारी कहानी

कई चमत्कारी कहानियों के लिए ये मंदिर जाना जाता है। मान्यता है कि श्रीनाथजी खुद भगवान विष्णु के अवतार हैं।

Credit: instagram

कृष्ण की मूर्ति

इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के काले रंग की मूर्ती विराजमान है। हैरान करने वाली बात ये है कि कृष्ण की मूर्ति को एक ही पत्थर से तराशा गया है।

Credit: instagram

मान्यता

मान्यता है कि यहां भगवान भक्तों को चावल के दानों में दर्शन देते हैं। भक्त यहां जब दर्शन करने आते हैं तो अपने साथ चावल लेकर जाते हैं।

Credit: instagram

तिजोरी में चावल

श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन के बाद भक्त इन चावलों को अपनी तिजोरी में रखते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में धन की कमी नहीं होती।

Credit: instagram

निकटतम एयरपोर्ट

नाथद्वारा से लगभग 56 किलोमीटर दूर उदयपुर का महाराणा प्रताप एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट के बाहर आपको टैक्सी और कैब मिल जाएगी।

Credit: instagram

निकटतम रेलवे स्टेशन

उदयपुर रेलवे स्टेशन यहां तक पहुंचने के लिए सबसे बेहतर विकल्प है। नाथद्वारा श्रीनाथ जी मंदिर यहां से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: ऋषिकेश से 5 KM दूर बसा है स्वर्ग, जंगल के बीच से गुजरता है रास्ता