Jan 15, 2025
गोरखपुर उत्तर प्रदेश राज्य का प्रमुख शहर है जिसे गोरखनाथ बाबा की धरती भी कहते हैं। इसके आसपास आप घूमने का प्लान कर सकते हैं।
Credit: istock
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह नगर गोरखपुर के पास एक बेहद खूबसूरत स्थान मौजूद है। जहां आप 2 घंटे का ट्रैवल करके पहुंच सकते हैं।
Credit: istock
हम बात कर रहे हैं बेहद ही खूबसूरत सोहागी बरवा वन्यजीव अभयारण्य की जो शहर के शोर से दूर है। ये उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में स्थित है।
Credit: istock
सोहागी बरवा वन्यजीव अभयारण्य एकांत में बसी एक प्यारी सी जगह है। जहां आप जंगली जानवरों जैसे बाघ, हिरन और मोर को करीब से देख सकते हैं।
Credit: istock
सोहागी बरवा वन्यजीव अभयारण्य की यात्रा आपके लिए बेहद मनोरम हो सकती है। यहां कई तालाब, झीलें, दलदल और खुले घास के खूबसूरत मैदान मौजूद हैं।
Credit: istock
यहां पूरे साल मौसम सुहावना रहता है ऐसे में आप कभी भी यहां घूमने का प्लान कर सकते हैं। दिसंबर और जनवरी के दौरान सर्दी के दौरान भी ये घूमने के लिए बेस्ट है।
Credit: istock
बर्डवॉचिंग के शौकीन लोगों के लिए ये जगह जन्नत से कम नहीं है। यहां पक्षियों की कई प्रजातियां जिनमें माइग्रेटरी पक्षी शामिल हैं हर साल सर्दियों के दौरान यहां आते हैं।
Credit: istock
साल 1987 में पुराने गोरखपुर वन प्रभाग से अलग करके सोहागी बरवा वन्य जीव अभ्यारण्य का निर्माण किया गया है। वन्यजीवों और पक्षियों के संरक्षण के लिए इसका निर्माण किया गया है।
Credit: istock
ट्रैकिंग और कैंपिक के शौकीन लोग भी यहां आ सकते हैं। यहां आप सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। जंगलों से घिरा रास्ता आपको पूरी तरह से रोमांच से भर देगा।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More