Nov 21, 2024

हर मोड़ पर होगा मौत का एहसास, जिंदगीभर याद रहेगा ये सफर

prabhat sharma

कोल्ली हिल्स

तमिलनाडु में स्थित एक सुंदर पहाड़ी क्षेत्र कोल्ली हिल्स जिसे माउंटेन ऑफ डेथ के नाम से भी जाना जाता है।

Credit: instagram

डरावनी सड़क

इस चोटी तक यात्री सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं लेकिन ये रास्ता बेहद ही खतरनाक है। यहां जाने वाली सड़कें काफी घुमावदार और डरावनी हैं।

Credit: instagram

70 घातक मोड़

इस डरावनी सड़क में 70 घातक मोड़ हैं। एक बार यात्रा शुरू होने पर लगभग हर 200 मीटर पर एक घातक मोड़ आता है।

Credit: instagram

डर का एहसास

इस सड़क से पहाड़ियों तक पहुंचने में लगभग दो घंटे का समय लगता है। ये 2 घंटे आपको काफी ज्यादा डर का एहसास करा देंगे।

Credit: instagram

ट्रैवल ब्लॉगर के लिए जन्नत

ट्रैवल ब्लॉगर के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। इसके नजारों के आगे आपको लद्दाख और मनाली भी फेल लगेंगे।

Credit: instagram

खास बात

ये पहाड़ी औषधीय जड़ी-बूटियों और पौधों के लिए फेमस है। पहाड़ी ढलानों पर यात्रा के दौरान आपको ये मिल जाएंगे।

Credit: instagram

घूमने के लिए जगह

गंगई झरना देखना आपके लिए बेस्ट होगा। 1 हजार सीढ़ियां हैं, जिस पर चढ़ना आपकी यात्रा में चार चांद लगा देगा।

Credit: instagram

एंट्री फीस

इस बेहद ही खूबसूरत जगह पर जाने के लिए किसी भी तरह की कोई एंट्री फीस नहीं है। यहां निशुल्क यात्रा किया जा सकता है।

Credit: instagram

घूमने का अच्छा समय

यहां घूमने का सबसे अच्छा सर्दियों के दौरान अगस्त से दिसंबर का होता है। इस दौरान मौसम सुहावना होता है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: भारत में प्री-वेडिंग शूट के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, जहां साल भर लगा रहा है कपल्स का मेला