Jan 2, 2025

लोग शायद थाईलैंड जा रहे हैं, विदेशी पर्यटक गायब, गोवा की हालत खराब

prabhat sharma

टूरिस्ट प्लेस गोवा

नया साल हो या फिर चिलआउट करने के लिए कहीं जाना हो ज्यादातर विदेशी और देशी पर्यटक गोवा का ही रुख करते हैं।

Credit: istock

गोवा से गायब हुए विदेशी

बीते दिनों गोवा घूमने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आई है। विदेशी पर्यटक तो काफी हद तक गोवा से गायब ही हो गए हैं।

Credit: istock

दर्ज की गई गिरावट

खबरों की मानें तो इस साल क्रिसमस और नए साल के मौके पर गोवा के बीच पर ऑक्यूपेंसी बहुत कम दर्ज की गई है।

Credit: istock

ये है कारण

इसके पीछे का बड़ा कारण ये है कि लोग अब थाईलैंड, श्रीलंका और वियतनाम जाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जो अपेक्षाकृत सस्ती जगहें हैं।

Credit: istock

गोवा छोड़ रहे हैं पर्यटक

खबरों की मानें तो पाएंगे कि रूसी और ब्रिटिश पर्यटक जो गोवा घूमने आते थे अब उन्होंने श्रीलंका को घूमने के लिए चुना है।

Credit: istock

शोषण की खबरें

बीते दिनों ये खबरें भी आई थीं कि गोवा में पर्यटकों का शोषण किया जा रहा है और उनसे मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं।

Credit: istock

सस्ता है विदेश घूमना

गोवा की तुलना में विदेशों में कई सस्ती और सुंदर जगहें घूमने की लिए मौजूद हैं। ऐसे में पर्यटक गोवा की जगह विदेशों की अन्य जगहों का चयन कर रहे हैं।

Credit: istock

शैक यानी झोपड़ियां रहीं खाली

खबरों की मानें तो सुमद्र के किनारे अस्थायी झोंपड़ियां जो पर्यटन के दौरान विदेशी पर्यटकों से गुलजार होती हैं। वहां पर भी लोगों की कमी दर्ज की गई है।

Credit: istock

सूनापन किया महसूस

गोवा घूमने वाले पर्यटकों ने इस बार वहां नए साल पर कम भीड़भाड़ और सूनापन महसूस किया है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: न्यू ईयर के पहले वीकेंड के लिए परफेक्ट है ये खूबसूरत हिल स्टेशन, दिल्ली से बस चंद घंटे दूर