prabhat sharma
Oct 9, 2024
हरियाणा में घूमने के लिए ऐसी तमाम जगहें है जिनके बारे में जानकर आपका मन वहां घूमने का कर जाएगा।
Credit: google
हरियाणा में कुरुक्षेत्र की यात्रा करना बिल्कुल भी मत भूलें पवित्र जलाशय ब्रहमसरोवर यहीं पर स्थित है जहां पर कई मंदिर और आश्रम हैं।
Credit: google
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में ज्ञान की रोशनी का सरोवर यानी ज्योतिसर स्थित है। मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का दिव्य ज्ञान इसी स्थल से दिया था।
Credit: google
चंडीगढ़ से 45 किलोमीटर दूर हरियाणा के एकमात्र हिल स्टेशन मोरनी हिल्स जाकर हरे-भरे जंगल, ट्रेकिंग ओर बोटिंग का आनंद ले सकते हैं।
Credit: google
सोनिपत के पास महाभारत के प्रमुख पात्र कर्ण के नाम पर यहां खूबसूरत झील है जहां जाकर आप नौका विहार का आनंद ले सकते हैं।
Credit: google
ऐतिहासिक दृष्टि से ये जगह काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां 3 प्रमुख युद्ध हुए थे जो आपको इतिहास की जानकारी देगा।
Credit: google
झज्जर जिले में स्थित इस वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में जाकर आप पक्षियों और जानवरों को देखने को लुत्फ उठा सकते हैं।
Credit: google
सुरजकुंड
Credit: google
ये बेहद ही पुराना शहर मुगलों के समय का है जहां जाकर आप जल महल, त्रिपोलिया गेट और शाहकुली खान का मकबरा देख सकते हैं।
Credit: google
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स