Jan 9, 2024
धरती पर नीला स्वर्ग है लक्षद्वीप, ऐसे ही नहीं PM मोदी के जाने पर जलभुन गए मालदीव वाले
मेधा चावलापीएम मोदी नए साल की शुरुआत में लक्षद्वीप गए थे और तब से ये जगह चर्चा में है।
मोदी जी के तस्वीरें पोस्ट करने के बाद से लोग इस जगह को मालदीव्स से भी सुंदर बता रहे हैं।
सन राइज से लेकर यहां के कई नजारे शानदार हैं। ऐसे ही नहीं मालदीव वालों को जलन हो रही है।
साफ पानी में वॉटर एक्टिविटीज का पूरा स्कोप है। स्नॉर्कलिंग, स्कूबा के लिए ये बेस्ट जगह है।
अंडर वॉटर खूबसूरत कोरल के नजारे पर्यटकों को यहां जल्दी ही खींच लाएंगे।
लक्षद्वीप में आप बीच लाइफ का भरपूर मजा ले सकते हैं।
एक तस्वीर में नीले रंग के इतने शेड्स आपको और कहीं नहीं मिलेंगे।
लक्षद्वीप की अनछुई खूबसूरती आपकी आंखों में बस जाएगी।
अक्टूबर से मार्च के बीच लक्षद्वीप जाने का समय बेस्ट है। Pics:instagram/lakshadweeptourism
Thanks For Reading!
Next: मालदीव्स छोड़ यहां छुट्टियां मनाने के सपने देख रहीं सारा-जान्हवी, नजारों के मोदी जी भी फैन
Find out More