Oct 18, 2024

लॉरेंस बिश्नोई का गांव, जहां जानवरों की सुरक्षा के लिए लोग दे देते हैं जान

prabhat sharma

कौन है लॉरेंस बिश्नोई

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी और एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सुर्खियों में है।

Credit: pintrest

लॉरेंस बिश्नोई का गांव

बिश्नोई समाज से जुड़े लॉरेंस जिस गांव से आते हैं वहां के स्थानीय लोग जानवरों की सुरक्षा के लिए अपनी जान देने तक से पीछे नहीं हटते हैं।

Credit: pintrest

धत्तरांवाली गांव

पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर तहसील में धत्तरांवाली गांव पड़ता है जो लॉरेंस बिश्नोई के गांव के नाम से भी अब काफी फेमस है।

Credit: pintrest

पशुपालन और खेती

पंजाब के सीमावर्ती इलाके में पड़ने वाला ये ऐसा गांव से है जहां लोग जीविका चलाने के लिए पशुपालन या फिर खेती पर ही निर्भर रहते हैं।

Credit: pintrest

बिश्नोई समुदाय की है आबादी

गौर करने वाली बात ये है कि इस गांव में आधी से ज्यादा आबादी बिश्नोई समुदाय की है जो जानवरों की सुरक्षा के लिए जाना जाता है।

Credit: pintrest

जानवरों के प्रति सम्मान

पर्यावरण संरक्षण और जानवरों के प्रति सम्मान यहां के लोगों में कूट-कूटकर भरा है। जानवरों की रक्षा के लिए ये लोग अपनी जान तक दे सकते हैं।

Credit: pintrest

हरियाली और शांत वातावरण

अगर आप बिश्नोई समुदाय से जुड़े इस गांव की यात्रा करते हैं तो यहां आकर आप चारों ओर हरियाली और शांत वातावरण का दीदार करेंगे।

Credit: pintrest

प्राचीन संस्कृति

जैसे ही आप इस गांव में पहुंचेगे तो आपको पंजाब और हरियाणा के अलावा राजस्थान की मंत्रमुग्ध कर देने वाली संस्कृति भी देखने को मिल जाएगी।

Credit: pintrest

अबोहर शहर के नजदीक गांव

धत्तरांवाली गांव के सबसे नजदीक अबोहर शहर स्थित है यहां पहुंचकर आप बाकि बचे 20 किलोमीटर की दूरी को बस या फिर टैक्सी के द्वारा कवर कर सकते हैं।

Credit: pintrest

Thanks For Reading!

Next: इन देशों में महाराजा है भारत का ड्राइविंग लाइसेंस, बिना टेंशन चलाना गाड़ी