Dec 30, 2024

इस गांव में खुलेआम घूमता है शेर, लोगों के साथ आकर खड़ा हो जाता है जंगल का राजा

prabhat sharma

सासन गिर

सासन गिर एक अनोखा गांव है जो गिर राष्ट्रीय उद्यान और भारत के जूनागढ़ शहर के बीच की सीमा पर स्थित है।

Credit: instagram

अनोखा गांव

सासन गिर गांव नेशनल पार्क से पास स्थित है। ऐसे में इस गांव में अक्सर शेरों का आना-जाना लगा रहता है।

Credit: instagram

सामान्य घटना

शेर का आपके निवास स्थान पर आना-जाना आपके लिए काफी आश्चर्यजनक बात होगी। लेकिन, इस गांव के लोगों के लिए यह एक सामान्य घटना है।

Credit: instagram

नहीं है डर का माहौल

यहां आने वाले शेर किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचात हैं। ऐसे में यहां रहने वाले ग्रामीण लोग उनसे डरते नहीं हैं।

Credit: instagram

एशियाई शेरों का घर

आज के टाइम में यहां तकरीबन 500 शेर पाए जाते हैं। सासन गिर को एशियाई शेरों का घर माना जाता है।

Credit: instagram

जरूर करें यात्रा

ऐसे में अगर आप गिर नेशनल पार्क की यात्रा कर रहे हैं तो आपको सासन गिर गांव जरूर जाना चाहिए।

Credit: instagram

जानने को बहुत कुछ

यात्रा के दौरान आपको मालधर समुदाय और उनकी संस्कृति को करीब से जानने का मौका मिलेगा। इसके अलावा ये पता चलेगा कि यहां लोग शेरों के साथ कैसे रहते हैं।

Credit: instagram

इको-टूरिज्म

एशियाई शेरों को संरक्षित करने के अलावा ये गांव इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Credit: instagram

प्रमुख आकर्षण

गिर नेशनल पार्क इस गांव का प्रमुख आकर्षण है। गिर नेशनल पार्क जाने के लिए आपको परमिट लेना पड़ता है।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: हकीकत है या सपना, जादुई दुनिया का एहसास कर देंगी ये 8 जगह