बरसात में इन बड़े बड़े हिल स्टेशंस जाना नहीं खतरे से खाली, प्लानिंग से पहले 10 बार सोचे

Jul 6, 2024

Avni Bagrola

बरसात में घूमने का मज़ा

मानसून के मौसम में घूमने फिरने का बेशक ही अलग मजा होता है।

Credit: Canva

भारत के हिल स्टेशन्स

भारत में ऐसे कई सारे बड़े-बड़े हिल स्टेशन्स हैं जहां बारिश में बढ़िया नजारे देखने को मिलते हैं। हालांकि इन जगहों पर जाना खतरे से खाली नहीं होता है।

Credit: Canva

हरिद्वार

हाल ही में हरिद्वार में पानी का स्तर बढ़ जाने की खबर आई थी। ऐसे में इस मौसम में हरिद्वार, ऋषिकेश जहां रिस्की हो सकता है।

Credit: Canva

शिमला

भारी बारिश के चलते शिमला में लैंडस्लाइड का रिस्क काफी बढ़ गया है।

Credit: Canva

नैनिताल

नैनिताल में भी लैंडस्लाइड और जगह जगह पानी भरने की समस्या हो रही है। घूमने का प्लान बनाने से पहले आप रिसर्च जरूर करें।

Credit: Canva

मेघालय

वैसे तो मेघालय की खूबसूरती में चार चांद बारिश के मौसम में ही लगते हैं। लेकिन भारी बारिश में यहां बिना प्लानिंग के आना रिस्की हो सकता है।

Credit: Canva

मसूरी

मसूरी की तंग गलियां की विजिट भी बारिश के मौसम में काफी खतरे वाली हो सकती है।

Credit: Canva

लोनावला

कुछ दिन पहले ही लोनावला के आस पास से लैंडस्लाइड की खबर आई थी। ऐसे में यहां जाना भी रिस्की है।

Credit: Canva

क्या करें

ऐसे में अगर आप इस तरह की जगहों पर विजिट करना चाहते हैं, तो प्रॉपर प्लानिंग करनी जरूरी है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बरसात में यहां धरती पर उतर आता है चांद, नजारे देख सारा गम भूल जाते हैं लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें