Jul 9, 2024
मुक्तेश्वर एक सुंदर हिल स्टेशन है। ये हिल स्टेशन लखनऊ से करीब 420 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
Credit: Canva
बिनसर उत्तराखंड के सबसे ऊंचे हिल स्टेशंस में से एक है। यहां से आप हिमालय के सुंदर-सुंदर नजारे देख सकते हैं। लखनऊ से यहां की दूरी करीब 470 किलोमीटर है।
Credit: Canva
कुमाऊं में घूमने के लिए रानीखेत एक शानदार हिल स्टेशन है। रानीखेत शांत और सुकून से भरा हुआ हिल स्टेशन है। लखनऊ से रानीखेत की दूरी करीब 440 किलोमीटर है।
Credit: Canva
लखनऊ के पास घूमने के लिए सबसे बढ़िया हिल स्टेशन नैनीताल है। लखनऊ से नैनीताल की दूरी 400 किलोमीटर है।
Credit: Canva
कुमाऊं में घूमने के लिए कौसानी भी एक सुंदर हिल स्टेशन है। कौसानी मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से भी फेमस है। लखनऊ से यहां की दूरी करीब 500 किलोमीटर है।
Credit: Canva
लखनऊ से करीब 385 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हिल स्टेशन भीमताल भी घूमने की एक बढ़िया जगह है। यहां आपको घूमने के कई ऑप्शंस मिलेंगे।
Credit: Canva
लखनऊ से आप घूमने के लिए पंगोट का प्लान कर सकते हैं। पंगोट एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जो नैनीताल के पास है।
Credit: Canva
मुनस्यारी कुमाऊं का एक छोटा, लेकिन सुंदर हिल स्टेशन है। मुनस्यारी मिनी कश्मीर के नाम से भी फेमस है।
Credit: Canva
अल्मोड़ा कुमाऊं के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशंस में से एक है। यहां आप गर्मी से लेकर सर्दी के मौमस में आ सकते हैं। लखनऊ से अल्मोड़ा की दूरी करीब 450 किलोमीटर है।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स