Nov 1, 2024

लखनऊ से सिर्फ 2 घंटे की दूरी पर बसी है जन्नत, खूबसूरती के सामने स्वर्ग भी हो जाए फेल

prabhat sharma

प्रकृति की गोद में बिताओ वक्त

शोर-शराबे और सड़क पर भीड़भाड़ से अगर आप तंग आ चुके हैं तो नवाबों के शहर लखनऊ के बेहद पास एक ऐसी जगह बसी है जहां जाकर आप प्रकृति की गोद में कुछ पल बिता सकेंगे।

Credit: istock

गधों की बोली में सलमान खान...

सोच-विचार में पड़ जाओगे

आप सोच-विचार में पड़ गए होंगे कि आखिरकार लखनऊ के पास आपको ऐसी जगह कहां मिल सकती है जहां पर आप हरियाली और खूबसूरत वादियों के बीच टाइम बिता सकें।

Credit: istock

रिंकू सिंह का गांव- टूटी फूटी दीवार...

कर्तानियाघाट

हम बात कर रहे हैं कर्तानियाघाट की जो लखनऊ से बेहद पास होने के साथ ही बेहद सुंदर जगह है। वन्यजीवों और प्राकृतिक सौंदर्य से भरी ये जगह आपका दिल खुश कर देंगी।

Credit: istock

मानसिक शांति पाने के लिए बेस्ट जगह

कर्तानियाघाट मानसिक शांति पाने के लिए बेस्ट जगह साबित हो सकती है। बहराइच जिले के नानपारा तहसील में करीब-करीब 551 किलोमीटर क्षेत्र में ये जगह फैली है।

Credit: istock

फोटोग्राफी के लिए बेस्ट जगह

ट्रैकिंग और वन्य जीव सफारी जैसे कुछ शानदार एडवेंचर हैं जो आप यहां कर सकते हैं। इसके अलावा बर्ड वाचिंग और फोटोग्राफी के लिए भी ये जगह बेस्ट है।

Credit: istock

जानवरों को करीब से देखो

जंगली जानवरों को करीब से देखने के लिए भी ये जगह बेस्ट है। यहां पर बाघ, तेंदुआ, जंगली हाथी के अलावा आपको कई जानवर और पक्षी देखने को मिल जाएंगे।

Credit: istock

लखनऊ के बेहद पास

ये खूबसूरत जगह लखनऊ से 200 किलोमीटर से भी कम दूरी में बसी है। इस दूरी को आप कार से बड़े ही आराम से 3 घंटे से भी कम समय में पूरी कर सकते हैं।

Credit: istock

बस और ट्रेन से करें सफर

इसके अलावा आप सीतापुर के लिए बस ले सकते हैं और फिर वहां से कतर्नियाघाट के लिए टैक्सी लेकर पहुंच सकते हैं। ट्रेन से लखीमपुर जा सकते हैं और फिर कतर्नियाघाट के लिए टैक्सी लें।

Credit: istock

रुकने की नो टेंशन

अगर आप यहां पर कुछ दिन ठहरना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यहां पर सस्ते में कई रिजॉर्ट और लॉज मिल जाएंगे।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ​इस गांव के लोग चाहकर भी नहीं मना सकते दिवाली, चौंका देगी वजह​