Nov 1, 2024
शोर-शराबे और सड़क पर भीड़भाड़ से अगर आप तंग आ चुके हैं तो नवाबों के शहर लखनऊ के बेहद पास एक ऐसी जगह बसी है जहां जाकर आप प्रकृति की गोद में कुछ पल बिता सकेंगे।
Credit: istock
आप सोच-विचार में पड़ गए होंगे कि आखिरकार लखनऊ के पास आपको ऐसी जगह कहां मिल सकती है जहां पर आप हरियाली और खूबसूरत वादियों के बीच टाइम बिता सकें।
Credit: istock
हम बात कर रहे हैं कर्तानियाघाट की जो लखनऊ से बेहद पास होने के साथ ही बेहद सुंदर जगह है। वन्यजीवों और प्राकृतिक सौंदर्य से भरी ये जगह आपका दिल खुश कर देंगी।
Credit: istock
कर्तानियाघाट मानसिक शांति पाने के लिए बेस्ट जगह साबित हो सकती है। बहराइच जिले के नानपारा तहसील में करीब-करीब 551 किलोमीटर क्षेत्र में ये जगह फैली है।
Credit: istock
ट्रैकिंग और वन्य जीव सफारी जैसे कुछ शानदार एडवेंचर हैं जो आप यहां कर सकते हैं। इसके अलावा बर्ड वाचिंग और फोटोग्राफी के लिए भी ये जगह बेस्ट है।
Credit: istock
जंगली जानवरों को करीब से देखने के लिए भी ये जगह बेस्ट है। यहां पर बाघ, तेंदुआ, जंगली हाथी के अलावा आपको कई जानवर और पक्षी देखने को मिल जाएंगे।
Credit: istock
ये खूबसूरत जगह लखनऊ से 200 किलोमीटर से भी कम दूरी में बसी है। इस दूरी को आप कार से बड़े ही आराम से 3 घंटे से भी कम समय में पूरी कर सकते हैं।
Credit: istock
इसके अलावा आप सीतापुर के लिए बस ले सकते हैं और फिर वहां से कतर्नियाघाट के लिए टैक्सी लेकर पहुंच सकते हैं। ट्रेन से लखीमपुर जा सकते हैं और फिर कतर्नियाघाट के लिए टैक्सी लें।
Credit: istock
अगर आप यहां पर कुछ दिन ठहरना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यहां पर सस्ते में कई रिजॉर्ट और लॉज मिल जाएंगे।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More