Jan 9, 2025
महाकुंभ में 5 स्टार वाला फील, सिर्फ 150 रुपये है खर्चा
prabhat sharmaप्रयागराज में महाकुंभ लग रहा है जिसमें 40 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है।
आगंतुकों की इतनी बड़ी संख्या को मैनेज करने हमेशा से ही एक बड़ी चुनौती रहा है।
तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए बजट फ्रैंडली स्लीपिंग पॉड तैयार कर लिए गए हैं।
जापानी स्टाइल में बने ये पॉड एयर कंडीशनिंग भी हैं जिसकी कीमत 150 रुपए से शुरू है।
सिंगल, डबल या फिर केवल महिलाओं के लिए भी पॉड बुकिंग की जा सकती है।
हर समय पॉड के अंदर ताजी हवा बनी रहे इसके लिए वेंटिलेशन सिस्टम भी मौजूद है।
बिस्तर से लेकर रजाई जैसी आवश्यकता की तमाम चीजें यहां पर मौजूद रहेंगी।
कपल या दो लोग एक साथ रह सकें इसके लिए यहां डबल ऑक्यूपेंसी पॉड्स हैं।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक पॉड्स डिज़ाइन किए गए हैं।
Thanks For Reading!
Next: भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड, माइनस में रहता है तापमान
Find out More