​इस हिल स्टेशन पर घूमने पहुंचे धोनी, स्वर्ग से सुंदर हैं नजारे

Medha Chawla

Nov 15, 2023

परिवार संग उत्तराखंड के दौरे पर माही

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी परिवार संग उत्तराखंड के दौरे पर हैं।

Credit: Deepak

AUS vs SA LIVE SCORE

​सालों बाद पैतृक गांव पहुंचे माही

उत्तराखंड के दौरे के दौरान आज माही सालों बाद आखिरकार आज अपने पैतृक गांव लवाली पहुंचे।

Credit: Deepak

दादी मां के नुस्खे

​ बेटी जीवा और पत्नी साक्षी पहली बार पहुंचे गांव

धोनी अपनी बेटी जीवा और पत्नी साक्षी के साथ पहली बार अपने गांव पहुंचे।

Credit: Deepak

IRCTC Himachal Package

लोगों ने किया जोरदार स्वागत

गांव पहुंचने पर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

Credit: Deepak

धोनी को देखकर गांव के लोग हुए खुश

धोनी को गांव में देखकर लोग काफी खुश दिखे।

Credit: Deepak

धोनी संग लोगों ने ली सेल्फी और फोटो

इस दौरान लोगों ने धोनी संग फोटो और सेल्फी भी ली।

Credit: Deepak

​अल्मोड़ा जिले में आता है लवाली

माही का गांव लवाली अल्मोड़ा जिले में आता है।

Credit: Deepak

​सुंदर हिल स्टेशन है अल्मोड़ा

अल्मोड़ा एक सुंदर हिल स्टेशन है, जहां देश ही नहीं विदेशों से भी टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं।

Credit: Deepak

​मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी हैं माही

महेंद्र सिंह धोनी मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के निवासी हैं।

Credit: Deepak

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नवंबर में घूमने के लिए Odisha की ये हैं सुंदर जगह, कम पैसे में मिलेगा डबल मजा

ऐसी और स्टोरीज देखें