Jan 10, 2025
हर 2 कदम पर घूमते हैं लामा, दिल्ली में यहां बसा है खूबसूरत तिब्बत
prabhat sharmaअगर आप दिल्ली में रहते हैं या दिल्ली घूमने गए हैं तो आपको तिब्बत देखने को मिल जाएगा।
शायद ही आप इस बात पर यकीन कर पाएं। लेकिन, ये सच है दिल्ली में मिनी तिब्बत मौजूद है।
हम बात कर रहे हैं मजनू के टीला की जिसे छोटा तिब्बत कहकर भी पुकारा जाता है।
तिब्बती संस्कृति और परंपराओं के लिए ये जगह फेमस है जहां का माहौल बेहद शानदार है।
यहां एंट्री के साथ ही आपको लगेगा कि मानो आप किसी दूसरे देश में ही आ गए हों।
तिब्बती कॉलोनी के नाम से भी इस जगह को जाना जाता है।
तिब्बती बौद्ध मठ के अलावा यहां आपको तिब्बती दुकानें और भोजन मिल जाएगा।
यहां आपको गलियों-गलियों में पारंपरिक पोशाक पहने हुए लामा मिल जाएंगे।
विधानसभा मेट्रो स्टेशन पर उतरकर ई रिक्शा लेकर आप यहां जा सकते हैं।
Thanks For Reading!
Next: घूम आओ जयदीप अहलावत का गांव, 500 साल है पुराना
Find out More