मिनी गोवा कहलाती है दिल्ली की ये गली, रंगीन नाइट लाइफ के साथ मिलेगा Street Foods का मजा

Srishti

Dec 3, 2024

वीकेंड प्लानिंग

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और वीकेंड पर कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे है तो हम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं।

Credit: instagram

सर्दी से बचने का उपाय

साउथ दिल्ली

इसके लिए आपको दिल्ली से कहीं दूर नहीं जाना है, साउथ दिल्ली के साकेत में ही ऐसी जगह है।

Credit: instagram

दिल्ली में गोवा

अब आप साकेत की गलियों में ही गर्लफ्रेंड और दोस्तों के साथ गोवा जैसी हसीन शाम का मजा ले सकते हैं।

Credit: instagram

मिनी गोवा

साकेत की चंपा गली को मिनी गोवा कहा जाता है। इस गली में नाइट लाइफ काफी रंगीन और खाने-पीने की जबरदस्त व्यवस्था है।

Credit: instagram

चंपा गली

चंपा गली में एक से बढ़कर एक रेस्त्रां और कैफे हैं, जिसके इंटीरियर पिक्चर परफेक्ट हैं और खूबसूरती आंखों में बस जाती है।

Credit: instagram

बिस्त्रो एंड कैफे

चंपा गली में सबसे पहले आपको दोस्तों के साथ बिस्त्रो एंड कैफे जाना चाहिए, जहां आप बेल्जियम चॉकलेट और न्यूटेला क्रेप्स का मजा ले सकते हैं।

Credit: instagram

जगमग ठेला

इसके अलावा चंपा गली में जगमग ठेला है, जहां पिज्जा-पास्ता खाते हुए दोस्तों के साथ गपशप करने का अपना ही मजा आता है।

Credit: instagram

सोशल स्ट्रीट कैफे

इतना ही नहीं, सोशल स्ट्रीट कैफे आपको फॉरेन लोकल स्ट्रीट वाली फीलिंग देता है। यहां का डेजर्ट और सोफिया पिज्जा फेमस है।

Credit: instagram

बुक लवर

अगर आप बुक लवर हैं तो आपको चंपा गली की द नेर्डी इंडियन कैफे जाना चाहिए। यहां किताबों के साथ खाना भी मिलता है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुबई नहीं उज्जैन में करो स्काईडाइविंग, छूमंतर हो जाएगा मौत का डर

ऐसी और स्टोरीज देखें