Jun 28, 2024
Avni Bagrolaजुलाई के मानसून वाले सुहाने मौसम में विदेश की गलियां और सुंदर नजारे देखने का मन है? लेकिन खर्चा भी कम करना है?
Credit: Canva
ऐसे में घूमने फिरने के लिए स्कॉटलैंड बेहतरीन डेस्टिनेशन हो सकती है। जिसके लिए आपको भारत से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
Credit: Canva
भारत के मिनी स्कॉटलैंड के रूप में मशहूर मेघालय का शिलॉन्ग जुलाई में विजिट करने के लिए बेस्ट है। नॉर्थ ईस्ट की इस सुंदर डेस्टिनेशन को आपको जिंदगी में एक बार देखना ही चाहिए।
Credit: Canva
मेघालय, शिलॉन्ग प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।
Credit: Canva
शिलॉन्ग में आपको बहुत सारी प्यारी और खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स मिल जाएंगी। जहां से आपको हसीन नजारे देखने मिलेंगे।
Credit: Canva
शिलॉन्ग और मेघालय में आपको इस मौसम में झरनों का अंबार दिखेगा, वहीं हरियाली से लदे जंगल और उफान पर आई नदीयों की खूबसूरती भी देखने लायक होगी।
Credit: Canva
आप गुवाहाटी तक की फ्लाइट करके शिलॉन्ग तक ट्रेन से आराम से पहुंच सकते हैं।
Credit: Canva
करीब करीब 3-4 दिन की ट्रिप के लिए मोटा मोटा आपको 10-20 हजार तक का खर्चा पड़ सकता है।
Credit: Canva
जुलाई से अप्रैल तक का महीना शिलॉन्ग घूमने के लिए बढ़िया माना जाता है।
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स