'मिनी स्कॉटलैंड' है नॉर्थ ईस्ट का ये हिल स्टेशन, मानसून में घूमने के लिए है बेस्ट

Jun 28, 2024

Avni Bagrola

विदेश घूमने का है मन?

जुलाई के मानसून वाले सुहाने मौसम में विदेश की गलियां और सुंदर नजारे देखने का मन है? लेकिन खर्चा भी कम करना है?

Credit: Canva

इस जगह करें विजिट

ऐसे में घूमने फिरने के लिए स्कॉटलैंड बेहतरीन डेस्टिनेशन हो सकती है। जिसके लिए आपको भारत से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Credit: Canva

भारत का स्कॉटलैंड

भारत के मिनी स्कॉटलैंड के रूप में मशहूर मेघालय का शिलॉन्ग जुलाई में विजिट करने के लिए बेस्ट है। नॉर्थ ईस्ट की इस सुंदर डेस्टिनेशन को आपको जिंदगी में एक बार देखना ही चाहिए।

Credit: Canva

प्रकृति प्रेमियों के लिए खजाना

मेघालय, शिलॉन्ग प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।

Credit: Canva

बहुत सारी खूबसूरत जगहें

शिलॉन्ग में आपको बहुत सारी प्यारी और खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स मिल जाएंगी। जहां से आपको हसीन नजारे देखने मिलेंगे।

Credit: Canva

झरने, जंगल, नदीयां

शिलॉन्ग और मेघालय में आपको इस मौसम में झरनों का अंबार दिखेगा, वहीं हरियाली से लदे जंगल और उफान पर आई नदीयों की खूबसूरती भी देखने लायक होगी।

Credit: Canva

कैसे जाएं

आप गुवाहाटी तक की फ्लाइट करके शिलॉन्ग तक ट्रेन से आराम से पहुंच सकते हैं।

Credit: Canva

कितना होगा खर्च

करीब करीब 3-4 दिन की ट्रिप के लिए मोटा मोटा आपको 10-20 हजार तक का खर्चा पड़ सकता है।

Credit: Canva

कौन सा मौसम बेस्ट

जुलाई से अप्रैल तक का महीना शिलॉन्ग घूमने के लिए बढ़िया माना जाता है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IRCTC के इस पैकेज से बनाएं दुबई घूमने का प्लान, लाख रुपए से कम होंगे खर्च

ऐसी और स्टोरीज देखें