Nov 12, 2024

मिर्जापुर का ये एक्‍टर कराएगा MP की सैर, कई फ‍िल्‍मों की यहां कर चुका है शूटिंग

Medha Chawla

कौन बनेगा चेहरा

मिर्जापुर सीरीज समेत कई फ‍िल्‍मों से दर्शकों के चहेते एक्‍टर पंकज‍ त्रिपाठी को मध्‍य प्रदेश टूरिज्‍म का नया ब्रैंड फेस बनाया गया है।

Credit: Canva

देश का दिल

मध्‍य प्रदेश को इसकी भौगोलिक स्‍थ‍िति की वजह से देश का दिल भी कहा जाता है। प्रकृत‍ि ने अपनी खूबसूरत विरासत इस राज्‍य को दी है।

Credit: Canva

फ‍िल्‍मों की शूट‍िंग

पंकज त्र‍िपाठी ने मध्‍य प्रदेश की अलग अलग लोकेशंस पर स्‍त्री, स्‍त्री 2, लुका छुपी, ओ माय गॉड 2,लूडो जैसी फ‍िल्‍मों की शूट‍िंग की है जिससे उनको शयहां यहां से खासा लगाव हो गया है।

Credit: Canva

पंकज के शब्‍दों में...

मध्‍य प्रदेश में प्रकृत‍ि का एक अलग ही अंदाज नजर आता है। यहां ऐसी कई जगहें हैं जो एडवेंचर के साथ सुकून और शांत‍ि भी देती हैं।

Credit: Canva

मध्‍य प्रदेश टूरिज्‍म

इस राज्‍य में देखने के ल‍िए वाइल्‍ड लाइफ सैंचुरीज, यूनेस्‍को वर्ल्‍ड हेरिटेज साइट्स, बेहतरीन इमारतें व किले हैं जो आने वालों को अपने मोहपाश में बांध लेते हैं।

Credit: Canva

खजुराहो

यहां के मंदिर अपनी उत्कृष्ट शिल्पकला और आकर्षक मूर्तिकला के लिए प्रसिद्ध हैं। इनको यूनेस्को की विश्व धरोहर लिस्‍ट में शामिल किया गया है।

Credit: Canva

उज्जैन

महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थित है जिसकी बहुत मान्यता है।

Credit: Canva

पचमढ़ी

ये मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है और पर्यटकों के लिए बड़े आकर्षण का केन्‍द्र भी।

Credit: Canva

भोपाल

राज्‍य की राजधानी को झीलों का शहर भी कहते हैं। ये जगह इस्लामी वास्तुकला, ताज-उल-मस्जिद, भारत भवन समेत कई संग्रहालयों के लिए प्रसिद्ध है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: गर्लफ्रेंड के साथ देखें इन रोमांटिक जगहों के नजारे, सर्दियों में और भी खूबसूरत होगा दीदार

Find out More