Nov 22, 2024

इन रेलवे स्टेशन पर रहता है भूतों का कहर, आदमी तो क्या ट्रेन भी गुजरने से डरती है

prabhat sharma

खौफनाक रेलवे स्टेशन

भारत के कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां आज भी रात को भूतों का मेला लगता हैं। ये जगहें बेहद ही खौफनाक हैं।

Credit: canva

अनूठा अनुभव

इन रेलवे स्टेशन से यात्रा करना आपको एक नया और अनूठा अनुभव दे सकती है। आएं नजर डालते हैं इन स्टेशन से जुड़ी जानकारी पर।

Credit: canva

शाम होते ही होता है सुनसान

इन भारत के इन रेलवे स्टेशन पर इंसान तो क्या ट्रेन ठहरने से भी डरती हैं। शाम होते ही ये रेलवे स्टेशन सुनसान हो जाते हैं।

Credit: canva

बड़ोग रेलवे स्टेशन

ऐसा कहा जाता है कि हिमाचल प्रदेश के इस रेलवे स्टेशन के निर्माण के समय कुछ लोगों की मौत होने से आज यहां भूतों का साया है।

Credit: canva

बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन

आस-पास के लोगों का कहना है कि बंगाल के इस रेलवे स्टेशन पर हर रात को एक औरत का भूत ट्रेन का पीछा करती है।

Credit: canva

डोम्बिवली रेलवे स्टेशन

कहा जाता है कि आज भी महाराष्ट्र के इस रेलवे स्टेशन पर रात के समय प्रेतों का साया मंडराता हैं।

Credit: canva

नैनी जंक्शन रेलवे स्टेशन

ऐसी मान्यता है कि उत्तर प्रदेश के इस रेलवे स्टेशन पर ब्रिटिश साम्राज्य के समय कई सैनिक मारे गये थे जिनकी आत्मा आज भी यहां भटकती है।

Credit: canva

लुधियाना जंक्शन रेलवे स्टेशन

मान्यता है कि आज के आधुनिक समय में पंजाब के इस व्यस्त रेलवे स्टेशन पर भूतों का कहर रहता हैं।

Credit: canva

सोहागपुर रेलवे स्टेशन

स्थानीय लोगों का मानना है कि मध्य प्रदेश के इस रेलवे स्टेशन पर चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनाई देती हैं।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: भूला बिछड़ा हिल स्टेशन, जिसके नाम में है गुलाब, खूबसूरती ऐसी शिमला-मनाली फेल