Oct 24, 2024

6 स्वर्ग से सुंदर जगह, बरेली के पास है मौजूद, गुलाबी ठंड में हो जाओगे सेट

prabhat sharma

नजदीक है ठंड

सर्दी का मौसम नजदीक है ऐसे में अगर आप बरेली के आसपास हैं और कहां घूमने जाएं इसको लेकर कंफ्यूज हैं तो इन जगहों का रुख कर सकते हैं।

Credit: canva

हिल स्टेशन

सर्दियों में खुशनुमा मौसम के चलते हिल स्टेशन घूमने के लिए बेस्ट हो जाते हैं। ऐसी जगह घूमने का प्लान करें जहां आप गुलाबी ठंड को जमकर एन्जॉय कर सकें।

Credit: canva

नैनीताल

सुंदर झील और प्राकृतिक सुंदरता के बीच टाइम गुजारना चाहते हो तो नैनीताल का रुख करो। नैनीताल बरेली से तकरीबन 80 किलोमीटर दूर है।

Credit: canva

कौसानी

हिमालय के बर्फीले पहाड़ों का शानदार नजारा देखने के इच्छुक हो तो आपको कौसानी का रुख करना चाहिए। बरेली से कौसानी 130 किलोमीटर दूर है।

Credit: canva

भीमताल

कम भीड़-भाड़ में यात्रा करना चाहते हैं तो भीमताल का रुख कर सकते हैं। बरेली से भीमताल की दूरी 127 किमी है जहां जाकर प्रकृति की गोद में टाइम स्पेंड कर सकते हैं।

Credit: canva

चैल

शांत वातावरण और प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाने के लिए आप चैल का रुख कर सकते हैं। बरेली से चैल की दूरी 585 किलोमीटर है।

Credit: canva

अल्मोड़ा

प्यारे से हिल स्टेशन अल्मोड़ा जाकर आप यहां की संस्कृति और स्थानीय बाजार में घुल-मिल सकते हैं। बरेली से अल्मोड़ा 150 किलोमीटर दूर है।

Credit: canva

मसूरी

नवम्बर के महीने में मसूरी की खूबसूरती देखते बनती ही बनती है। बरेली से लगभग 250 किलोमीटर दूर स्थित इस हिल स्टेशन में जाकर आप चिल कर सकते हो।

Credit: canva

प्लान करना है जरूरी

इन जगहों पर घूमने जाने से पहले आवश्यकता के अनुसार कपड़े ले जाना ना भूलें। वहीं अगर आप सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे हैं तो पहाड़ी रास्ते होने की वजह से ज्यादा सतर्कता बरतें।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: बुलंदशहर से सिर्फ 4 घंटे दूर है ये हिल स्टेशन, खूबसूरती देख स्वर्ग जाने का ऑफर दोगे ठुकरा

Find out More