prabhat sharma
Sep 20, 2024
उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में स्थित हल्द्वानी शहर बेहद खूबसूरत है। हल्द्वानी शहर के पास एक ऐसा स्वर्ग सा सुंदर हिलस्टेशन छिपा है जहां की यात्रा करना बेहद सुगम है।
Credit: canva
हल्द्वानी के बेहद करीब बसा हिल स्टेशन नैनीताल अपने प्राकृतिक सौंदर्य और स्वच्छ वातावरण के लिए भारत में ही नहीं बल्कि विश्वभर में फेमस है।
Credit: canva
हल्द्वानी से नैनीताल लगभग 34 किलोमीटर दूर है। यहां आप बड़े ही आराम से 1 या 1.5 घंटे के सफर में बस या निजी वाहन से पहुंच सकते हैं।
Credit: canva
नैनीताल घूमने के लिए 12 महीने ही अच्छा रहता है। नैनीताल का मौसम सुहावना और दिल को लुभाने वाला होता है जहां झीलें, पहाड़, और खूबसूरत दृश्य मौजूद हैं।
Credit: canva
नैनीताल जाकर आप यहां की खूबसूरत वादियों का आनंद लेने के अलावा ट्रैकिंग, बोटिंग और स्थानीय बाजारों में खरीदारी कर सकते हैं।
Credit: canva
नैनीताल जाकर आप नैनी झील जाना बिल्कुल भी मत भूलें यहां पहुंचकर आप हरे भरे पहाड़ों को देखने के साथ ही बोटिंग का आनंद ले सकते हैं।
Credit: canva
नैनीताल जाकर आप नैनी झील के किनारे स्थित नैना देवी मंदिर जरूर से जरूर जाएं। माता नैना देवी को समर्पित इस मंदिर का धार्मिक महत्व है।
Credit: canva
टिफ़िन टॉप टूरिस्ट के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। ट्रेकिंग की बेहतरीन जगह होने के साथ ही आप यहां से नैनीताल का खूबसूरत दृश्य देख सकते हैं।
Credit: canva
हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद वहां से आप टैक्सी या बस लेकर हिल स्टेशन नैनीताल की यात्रा कर सकते हैं। इस रूट पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें हमेशा चलती हैं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स