हल्द्वानी से बस 1 घंटे दूर बसा है ये हिल स्टेशन, खूबसूरती देखे बोलोगे धरती पर है स्वर्ग

prabhat sharma

Sep 20, 2024

बेहद खूबसूरत है हल्द्वानी शहर

उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में स्थित हल्द्वानी शहर बेहद खूबसूरत है। हल्द्वानी शहर के पास एक ऐसा स्वर्ग सा सुंदर हिलस्टेशन छिपा है जहां की यात्रा करना बेहद सुगम है।

Credit: canva

हल्द्वानी के पास खूबसूरत हिल स्टेशन

हल्द्वानी के बेहद करीब बसा हिल स्टेशन नैनीताल अपने प्राकृतिक सौंदर्य और स्वच्छ वातावरण के लिए भारत में ही नहीं बल्कि विश्वभर में फेमस है।

Credit: canva

हल्द्वानी से इतना दूर है नैनीताल

हल्द्वानी से नैनीताल लगभग 34 किलोमीटर दूर है। यहां आप बड़े ही आराम से 1 या 1.5 घंटे के सफर में बस या निजी वाहन से पहुंच सकते हैं।

Credit: canva

सुहावना रहता है नैनीताल का मौसम

नैनीताल घूमने के लिए 12 महीने ही अच्छा रहता है। नैनीताल का मौसम सुहावना और दिल को लुभाने वाला होता है जहां झीलें, पहाड़, और खूबसूरत दृश्य मौजूद हैं।

Credit: canva

नैनीताल में करने को है बहुत कुछ

नैनीताल जाकर आप यहां की खूबसूरत वादियों का आनंद लेने के अलावा ट्रैकिंग, बोटिंग और स्थानीय बाजारों में खरीदारी कर सकते हैं।

Credit: canva

नैनी झील जरूर जाएं

नैनीताल जाकर आप नैनी झील जाना बिल्कुल भी मत भूलें यहां पहुंचकर आप हरे भरे पहाड़ों को देखने के साथ ही बोटिंग का आनंद ले सकते हैं।

Credit: canva

इस प्रसिद्ध मंदिर के करें दर्शन

नैनीताल जाकर आप नैनी झील के किनारे स्थित नैना देवी मंदिर जरूर से जरूर जाएं। माता नैना देवी को समर्पित इस मंदिर का धार्मिक महत्व है।

Credit: canva

टिफ़िन टॉप से देखें खूबसूरत नजारे

टिफ़िन टॉप टूरिस्ट के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है। ट्रेकिंग की बेहतरीन जगह होने के साथ ही आप यहां से नैनीताल का खूबसूरत दृश्य देख सकते हैं।

Credit: canva

रेल मार्ग से ऐसे करें यात्रा

हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद वहां से आप टैक्सी या बस लेकर हिल स्टेशन नैनीताल की यात्रा कर सकते हैं। इस रूट पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें हमेशा चलती हैं।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कम पैसों में स्वर्ग है दिल्ली के ये नाइट क्लब, रात 10 बजे के बाद बनता है माहौल

ऐसी और स्टोरीज देखें