Dec 7, 2023
न्यू ईयर के वक्त दिल्ली और राजस्थान जैसे इलाकों जोरदार ठंड पड़ती है, जिससे मौज-मस्ती इस तरह से नहीं हो पाती जैसा आप सोचते हैं।
Credit: canva
इतना ही नहीं, इस दिन तो दिल्ली के किसी भी रेस्टोरेंट, बार या पार्क में पैर रखने की भी जगह नहीं होती है।
Credit: canva
अगर आप दिल्ली की भीड़ और सर्दी से दूर कहीं जाकर नए साल का जश्न मनाने की सोच रहे हैं तो मुंबई एक अच्छा ऑप्शन है।
Credit: canva
तो आइये जानते हैं कि मुंबई की किन जगहों पर आप अपने पार्टनर, दोस्त या परिवार के साथ न्यू ईयर की शाम एंजॉय कर सकते हैं।
Credit: canva
अरब महासागर के तट पर बसा तारकरली, महाराष्ट के पश्चिमी हिस्से में है। यहां आप एडवेंचर स्पोर्ट्स से लेकर जायकेदार सीफूड्स तक का लुत्फ उठा सकते हैं।
Credit: canva
महाराष्ट के अलीबाग में बसा नागांव बीच स्नॉर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग के लिए काफी फेमस है। न्यू ईयर की शाम के वक्त यहां सनसेट देखना बिल्कुल भी मिस न करें।
Credit: canva
लोनावाला से अम्बे वैली रोड होते हुए आप तम्हिनी घाट पहुंच जाएंगे। ये सह्याद्री पर्वत श्रृंखला पर स्थित है और घासों के मैदान, झरने इसकी खूबसूरती को दोगुना करते हैं।
Credit: canva
महाराष्ट्र राज्य के दक्षिण पश्चिम भाग में स्थित रत्नागिरी अरब सागर के किनारे बसा एक छोटा और बेहद सुंदर शहर है।
Credit: canva
मुंबई के पास बसा कर्जत, महाराष्ट्र का एक खूबसूरत मानसून डेस्टिनेशन है। इसकी सबसे अच्छी बात है कि आप यहां साल के 12 महीनों में कभी भी आकर वेकेशन एंजॉय सकते हैं।
Credit: canva
Thanks For Reading!