Dec 8, 2024

शांति और सौंदर्य का है संगम, इन खास जगहों पर करें न्यू ईयर सेलिब्रेट

prabhat sharma

इन जगहों पर घूम आओ

नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए अगर आप अलग तरह के अनुभव की तलाश में हैं, तो इन पर्यटन स्थलों पर घूमने का विचार कर सकते हैं।

Credit: istock

कम भीड़-भाड़

शांतिपूर्ण और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर ये जगह कम भीड़-भाड़ होने की वजह से आपके नए साल को शानदार बना सकती हैं।

Credit: istock

लद्दाख

लद्दाख में स्थित नुब्रा घाटी कम भीड़भाड़ होने की वजह से बेहद शांतिपूर्ण स्थान है।

Credit: istock

सिक्किम

अत्यधिक शांतिपूर्ण और प्राकृतिक रूप से सुंदर राज्य सिक्किम की भी आप दौरा कर सकते हैं।

Credit: istock

चंद्रताल झील

चंद्रताल झील हिमाचल प्रदेश के उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में आपको अविस्मरणीय अनुभव प्रदान कर सकती है।

Credit: istock

स्पीति घाटी

शांत और दुर्गम स्थल की तलाश में हैं तो फिर आप स्पीति घाटी का रुख कर सकते हैं।

Credit: istock

मणिपुर

प्राकृतिक दृश्य और पारंपरिक जलमार्ग के लिए प्रसिद्ध मणिपुर भी आप घूम सकते हैं।

Credit: istock

मिजोरम

आइजॉल और लांगलेई जैसी शानदार जगह के लिए फेमस मिजोरम की यात्रा भी की जा सकती है।

Credit: istock

अरुणाचल प्रदेश

अरुणाचल प्रदेश में तवांग और जेमो में भी आपको शांतिपूर्ण वातावरण मिल जाएगा।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: पैसा बहाकर थाईलैंड क्यों जाते हैं भारतीय? वजह जानकर बोलोगे मैं भी जाऊंगा